रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जनवरी। कलेक्टोरेट में कल जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न अंचलों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं, मांगें एवं शिकायतें प्रशासन के समक्ष रखीं। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार आयोजित जनदर्शन में अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो ने आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित जांच एवं यथासंभव निराकरण के निर्देश दिए।
जनदर्शन में राशन कार्ड, चिकित्सा एवं आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन सहित विभिन्न विषयों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर टोप्पो ने कहा कि आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।
जनदर्शन के दौरान तहसील तमनार अंतर्गत आमगांव निवासी किसान ने शिकायत दर्ज कराई कि वेदांता कंपनी के बीजीआर ठेकेदार द्वारा उनकी कृषि भूमि की मेड़ तोडक़र खेत में काला एवं दूषित पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे फसल को गंभीर नुकसान हो रहा है।
उन्होंने संबंधित एसडीएम को मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। रायगढ़ के सिंधी कॉलोनी कच्ची खोली निवासी दौलतराम उर्फ दयाराम ने नाले पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत की। वहीं जोगीडीपा रायगढ़ निवासी सुरबीर साहनी ने बीते दिनों हुई बारिश में क्षतिग्रस्त हुए मकान के लिए सहायता राशि दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। नगर पंचायत पुसौर के वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद ओकेश बेहरा ने आरसीसी नाली निर्माण कार्य किए बिना ही शासकीय राशि का पूर्ण भुगतान किए जाने की शिकायत करते हुए जांच कर दोषियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की।
जनदर्शन में रायगढ़ निवासी नरेश कुमार अग्रवाल ने वृद्धाश्रम में प्रवेश दिलाए जाने का आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि वे लगभग 66 वर्ष के हैं और पारिवारिक सहयोग के अभाव में उनके पास जीवन-यापन का कोई साधन नहीं है। इस पर अपर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनपद पंचायत खरसिया अंतर्गत ग्राम पंचायत बोतल्दा के सरपंच ने जनदर्शन के दौरान शिकायत आवेदन सौंपते हुए बताया कि ग्राम की शासकीय भूमि पर प्रस्तावित मुक्तिधाम निर्माण कार्य विगत 6 से 7 माह से लंबित है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नायब तहसीलदार की लापरवाही के कारण निर्माण कार्य रोका गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरपंच ने प्रशासन से मांग की कि मामले में शीघ्र हस्तक्षेप कर मुक्तिधाम निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए। इसके अलावा अन्य आवेदकों ने भी अपनी विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। उन्होंने सभी आवेदनों की नियमानुसार जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


