रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जनवरी। तमनार स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय तमनार में मंगलवार को एलुमनी मीट भूतपूर्व छात्रों का मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामई एवं प्रेरणा प्रदान करने वाली आयोजन से न केवल विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को सुदृढ़ किया बल्कि यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सफलता, संघर्ष एवं संकल्प का जीवन्त उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर आज राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में उल्लेखनीय मुकाम हासिल कर चुके पूर्व छात्रों का सम्मान किया गया। एलुमनी मीट कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूर्व छात्रों को एक मंच पर जोडऩा, उनके पुराने यादों को ताजा करना, शिक्षक छात्रों का मिलना, उनके साथ अनुभव साझा करना, वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को प्रेरित करना एवं विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु सहयोग की मजबुत रूपरेखा तैयार करना है। इस आयोजन में पूर्व छात्र, शिक्षकगण,जन प्रतिनिधि, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, समिति के सदस्य, समाजसेवी, एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जिनकी उपस्थिति मात्र से कार्यक्रम की भव्यता एवं गरिमा और अधिक बढ़ गया।
कार्यक्रम में एस एम डी सी के अध्यक्ष दीपक पटनायक, सदस्यगण सुकदेव पटनायक, रामचरण कुम्हार, योगेश गुप्ता, सुषमा उरांव, ग्राम पंचायत तमनार के सरपंच गुलापी सिदार, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी उत्तर कुमार सिदार,उ मा वि तमनार के प्राचार्य ओगरे, पूर्व प्राचार्य धनंजय सारथी सहित अनेक विशिष्ट अतिथि विशेष रुप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भूतपूर्व छात्रों को पारंपरिक तिलक चंदन एवं दीप आरती के साथ किया गया। प्रभावशाली मंच का संचालन श्रीमती खिरोदिनी पटनायक एवं मीना मिंज व्याख्याता द्वय द्वारा किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता सुशील कुमार बोहिदार के द्वारा एलुमनी मीट की प्रस्तावना एवं रूपरेखा प्रस्तुत किया गया। सरपंच सुश्री गुलापी सिदार ने अपने ओजमयी एवं प्रभावी उद्बोधन में कहा कि कठिन परिश्रम एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी उत्तर कुमार सिधार ने कहा कि भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम है अत: हमें उस भाषा का उपयोग करना चाहिए जिससे हमें अपने विचारों को दूसरों तक पहुंचाने में सहजता एवं सरलता का अनुभव हो। आज के इस कार्यक्रम को उमावि तमनार के प्राचार्य श्रीओ गोरे, पूर्व प्राचार्य धनंजय सारथी ने भी संबोधित किया एवं समस्त छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र -छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो कि आकर्षक एवं मनमोहक था जिसने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। भूतपूर्व छात्रों ने मंच से अपने विद्यालयीन जीवन की स्मृतियों को साझा किया एवं बताया कि इस विद्यालय में दी गई शिक्षा एवं संस्कार ने किस प्रकार उनके जीवन की दिशा एवं दशा ही बदल दिया।
कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों, भूतपूर्व छात्रों एवं विद्यालय के छात्र -छात्राओ के लिए दोपहर भोज का आयोजन किया गया तत्पश्चात पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य बाबुलाल पटेल द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को सफलता प्राप्त करने के मूलमंत्र को विस्तार से समझाया तथा उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के भूतपूर्व प्राचार्य बालकृष्ण वर्मा द्वारा सभी अतिथियों, पूर्व छात्रों शिक्षक -शिक्षिकाओं तथा इस कार्यक्रम से जुड़े सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह एलुमनी मीट केवल मिलन कार्यक्रम ही नहीं बल्कि भूत, भविष्य एवं वर्तमान को जोडऩे वाला एक सशक्त मंच सिद्ध हुआ तथा विद्यार्थियों के भीतर बड़े सपने देखने एवं उन्हें साकार करने का आत्मविश्वास पैदा किया।


