उतई, 29 अप्रैल। पुरानी रंजिश पर हत्या के प्रयास के आरोपी को उतई पुलिस द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर उमरपोटी से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 27 अप्रैल को प्रार्थी लक्ष्मण कुमार टंडन ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीब 8.30 से 8.40 बजे प्रार्थी उमरपोटी भाठा आंगनबाड़ी के पास प्याऊ घर में पानी पी रहा था, तभी आरोपी निखिल बंजारे पुरानी रंजिश की बात को लेकर प्रार्थी को जान से खतम कर दूंगा कहते हुए अपने पास रखे धारदार चाकू से हत्या करने की नीयत से प्रार्थी के दाहिने भुजा, सिर व गर्दन में वार कर चोट पहुंचाया है।
घटना को देखकर धनेश्वर जांगड़े एवं ओंकार टंडन बीच बचाव करने लगे तो उन लोगों को भी धारदार चाकू से वार कर चोट पहुंचाया है। रिपोर्ट पर थाना उतई में धारा 109 बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी की पता हेतु टीम रवाना किया गया। आरोपी निखिल बंजारे निवासी कैम्प 02 पावर हाउस भिलाई वार्ड 32 थाना छावनी जिला दुर्ग हाल पता - ग्राम उमरपोटी भाठापारा थाना उतई जिला दुर्ग को उमरपोटी से 28 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 29 अप्रैल। दिनदहाड़े नगदी-मोबाइल लूट व मारपीट के 7 आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से लूटे गये मोबाईल, नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल बरामद।
पुलिस के अनुसार 27 अप्रैल को प्रार्थी महेन्द्र कुमार साहू निवासी रिसाली ने थाना में आकर लिखित आवेदन पेश किया कि 27 अप्रैल को प्रार्थी अपने मोटर सायकिल से एक अन्य साथी के साथ रिसाली उमरपोटी मार्ग से प्लाईवुड खरीदने उतई आ रहे थे ।
दोपहर करीब 2 बजे उमरपोटी बोगदा अण्डरब्रिज के पास पहुंचे थे, तभी तीन अज्ञात व्यक्ति इनका रास्ता रोके जिसमें से एक व्यक्ति ने प्रार्थी को थप्पड़ मारा और गाड़ी कैसे चला रहा है, तभी पीछे से आ रहे प्रार्थी के अन्य साथी कोमल देशमुख, ईश्वरी साहू, टिकेश्वर देशमुख वहां पहुंचकर अज्ञात लोगों को समझाने का प्रयास किये तो उक्त तीनों अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपने अन्य साथी को फोन कर वहां बुला लिया गया। सभी अज्ञात लोगों द्वारा प्रार्थी एवं उसके अन्य साथियों के साथ पाईप और डण्डे से मारपीट कर चोट पहुंचाये तथा प्रार्थी महेन्द्र साहू के जेब में रखे 20,000 रू. नगदी रकम, पर्स एवं ओप्पो कंपनी के मोबाईल को बल पूर्वक लूट कर भाग जाने की रिपोर्ट पर उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 309(6) बीएनएस के तहत् अपराध कायम कर विवेचना में लिया।
विवेचना के दौरान तत्काल त्रिनयन एप्प के जरिये घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किये गये। पुलिस के सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए सघनता से आरोपियों की तलाश की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 अप्रैल। आईएचएसडीपी कॉलोनी उरला में 27 अप्रैल को स्वच्छता रैली निकाली गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान से बीके भुवनेश्वरी, लता तिवारी, राजूलाल देवांगन, जाकिर खान, खेमलाल साहू, विशेष अतिथि के रूप में विश्वनाथ पाणिग्रही व अतिथि वक्ता के रूप में गायत्री संस्थान से धीरज लाल टांक रहें।
सभी अतिथियों ने नागरिकों को आध्यामिक सन्देश व लगाव का महत्व बताते हुए बाहरी स्वच्छता के साथ-साथ आत्मिक स्वच्छता अपनाकर शांतिमय वातावरण निर्माण में अग्रसर होने कहा गया।
इस कार्यक्रम में हंंसराज नवयुवक मंडल के सदस्यों में देवनारायण भारद्वाज, सुशीला गजभिए, जया पांडे, सोनल सुखदेवे, जितेन्द्र वाघमारे, मीना सिंह, समेत कालोनी के अन्य जागरूक नागरिकों की उल्लेखनीय सहभागिता रहीं। आगामी समय में ऐसे ही नेक कार्य हेतु संकल्पित होकर इस कार्यक्रम की सराहना की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 अप्रैल। सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसमड़ा जोरा तराई में 27 अप्रैल शाम लगभग 5 बजे के आसपास मारुति नान ओवन फैब्रिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने के कारण फैक्ट्री जलकर राख हो गई और फैक्ट्री में रखें करोड़ों का कच्चा माल फैब्रिक रोल एवं तैयार किए गए प्रोडक्ट जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में लगे सोलर पैनल भी इसकी चपेट में आने के कारण सोलर पैनल भी जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए दमकल की तीन-चार गाड़ी को समय पश्चात पहुंची और भारी मशक्कत के पश्चात दो-तीन घंटे के लगातार प्रयास के पश्चात आज में काबू पाया गया।
ग्राम रसमड़ा स्थित दमकल की गाड़ी तीन बार रिफिलिंग के लिए वहीं पास स्थित ग्राम रसमलाई से भरकर आई तब कहीं जाकर आग बुझी लेकिन फैक्ट्री बुरी तरह जल कर तहस-नहस हो चुकी थी, जिससे करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मारुति नॉन ओवन फैब्रिक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर दुर्ग निवासी प्रतीक जैन है। जोरातराई स्थित इस फेक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगे सोमानी थाना दुर्ग में फिर दर्ज की गई है। फैक्ट्री के आसपास अन्य फैक्ट्री में किसी तरह के जान माल की हानि नहीं हुई। शहर में इन दिनों बढ़ती भीषण गर्मी के कारण ही आग लगने का कारण माना जा रहा है। फैक्ट्री के संचालक प्रतीक जैन ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने के कारण करोड़ का नुकसान हो गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 अप्रैल। 27 अप्रैल को संध्या 7 बजे राजेन्द्र पार्क में अखिल भारतीय नौजवान सभा (एआईवायएफ), दुर्ग ब्रांच जिला दुर्ग का त्रिवार्षिक सम्मेलन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव, भिलाई स्टील मजदूर सभा (एटक) के महासचिव विनोद कुमार सोनी की अध्यक्षता किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 29 अप्रैल। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में निर्माणाधीन केनाल रोड के सीमांकन हेतु सर्वे जारी। सोमवार को 18 नबंर रोड नेहरू चौक से आगे का सर्वे शुरू हुआ। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय स्वयं मौके पर पहुंचकर उसका निरीक्षण किए।
केनाल रोड से प्रभावित हो रहे लोगों से बात किए। जिसका मकान पूरी तरह प्रभावित हो रहा है, उसे प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत किफायती दर पर आवास आबंटन किया जायेगा, इसके लिए उन्हे आवेदन करना होगा।
सर्वे के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की टीम फार्म लेकर चल रही है। केनाल रोड का निर्माण पीडब्लूडी विभाग द्वारा किया जाएगा, जो सडक़ के मध्य से 12 मीटर दाये एवं 12 मीटर बाये के क्षेत्रफल में बनेगा, 24 मीटर का सुविधा युक्त सडक़ बनेगा।
नीचे से पाईप लाईन होगा, जिसके माध्यम से नाली, पानी का बहाव होगा, उपर से सडक़ जायेगी। स्थानीय निवासियों के लिए यह एक बहुत उपयोगी होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 अप्रैल। जिला निषाद समाज एवं राष्ट्रीय समन्वय समिति के अनुरोध पर केरल की प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु माता अम्मा के नाम से जानने वाली अमृतानंदमयी की 25 स्टूडेंट जिसमें दक्षिण अफ्रीका, जिंबाब्वे के स्टूडेंट की टीम दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम कोटनी एवं मोहलाई पिपरछेड़ी सरपंच तथा गांव के महिलाओं स्व-सहायता समूहों से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। बिरेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि सभी स्टूडेंट 8 दिनों तक रिसर्च करेगी।
दुर्ग, 29 अप्रैल। नगर निगम महापौर अलका बाघमार द्वारा राजस्व विभाग प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर के साथ बैठक में वार्डवार वसूली की जानकारी लेकर कहा कि वसूली में गति लाने टीम बनाकर बड़े बकायादारों के पास डोर टू डोर संपर्क करे। व्यवसायिक एवं बड़ी संस्थानों में जाकर वसूली करें। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में निगम द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया है।
सोमवार को डाटा सेंटर सभागार में आयोजित राजस्व वसूली से संबंधित समीक्षा बैठक में महापौर ने कहा कि अधिकारी 1 मई से सभी रुकावटों को दूर करते हुए लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहें। निगम राजस्व वसूलने के लिए लगातार निगरानी कर रही है। इस स्थिति में राजस्व वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा। महापौर द्वारा राजस्व टीम की तारीफ करते हुए कहा कि पूर्व में राजस्व करों की वसूली के लिए अभियान चलाया है। बड़ा असर निगम के राजस्व वसूली में देखने को मिला। क्योंकि बात यदि पिछले दो सालों की करें तो इस बार संपत्ति कर की ज्यादा वसूली हुई है।
राजस्व अधिकारी आरके बोरकर और बाजार अधिकारी शुभम गोइर ने बताया की राजस्व वसूली 50 करोड़ का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी नगर निगम राजस्व की फौज उतरेगी,अभियान चलाकर शत प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करेगी। जिसके व प्रभारी शेखर चन्द्राकर ने पूरे राजस्व टीम को अग्रिम बधाई देते हुए कहा आप लोगों की मेहनत से 50 करोड़ का लक्ष्य पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के दुकान संचालित करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें। महापौर ने टैक्स वाली के समय किसी भी की न सुने बड़े बकायेदारों से कड़ाई कर करों की वसूली के निर्देश दिए।
सभी करदाता से सम्पति कर जमा करने बोले है, क्योकि 15 फीसदी पेनाल्टी और 1000/- रुपये पैनल चार्ज सम्पति कर नहीं जमा करने पर लगता है। प्रत्येक सहायक राजस्व निरीक्षकों की डिमांड के विरूद्ध मकान की संख्या एवं सम्पत्ति करदाता के संबंध में मांग पंजी से मिलान करें। साथ ही अप्रैल के शेष बचे 3 दिनों में वसूली और भी तेजी लाने टीम गठित जोर लगाए। प्रत्येक वार्ड प्रभारी घर-घर जाकर वसूली करे, अवकाश के दिनों में भी घर-घर वसूली करने करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 29 अप्रैल। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र नेहरू नगर वेस्ट में स्थित मिलेनियम पार्क को व्यवस्थित करने के लिए स्थानीय निवासियों द्वारा मांग कि जा रही थी कि हमारे पार्क को एक बार व्यवस्थित करके दे दिया जाये। इसके देखरेख की जिम्मेदारी हम लेगें।
इसी तारतम्य में आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू को अधिकृत किए। सोमवार को पार्क पूरी तरह से व्यवस्थित कर दिया गया है। स्थानीय निवासियों द्वारा आज खुशी व्यक्त की गई। कि कम समय में निगम भिलाई द्वारा इस पार्क को अच्छा और बेतहर कर दिया गया है। हम लोग सुबह-शाम यहां टहलते है और हर मंगलवार को सुंदरकांड करते है। महिला लोग बैठकर भजन गाते है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 अप्रैल। महापौर अलका बाघमार के मार्गदर्शन में सोमवार को कलेक्टर अभिजीत सिंह से मुलाकात कर कई मुद्दों पर लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर ने वित्त/लेखा प्रभारी नरेंद्र बंजारे,राजस्व व बाजार प्रभारी शेखर चन्द्राकर, विद्युत/यांत्रिकी प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी नीलेश अग्रवाल, लोकेश्वरी ठाकुर के अलावा पार्षद ललिता ठाकुर द्वारा की चर्चा।
मुलाकात के दौरान लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर ने बताया कि जनहित के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों हेतु शासकीय भूमि की लगातार आवश्यकता होती है, परंतु निकाय क्षेत्रांतर्गत स्थित शासकीय भूमि की वास्तविक वस्तुस्थिति एवं विवरण की जानकारी नगर निगम मे उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण योजनाएं तैयार करने में कठिनाई होती है। लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर व वित्त/लेखा प्रभारी नरेंद्र बंजारे ने कहा कि नगर निगम क्षेत्रांतर्गत स्थित समस्त शासकीय (राजस्व / नजूल इत्यादि) भूमि की विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित करने की बात कही।
नहर किनारे केनाल रोड चौड़ीकरण को लेकर रहवासियों ने जनदर्शन में की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 अप्रैल। कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिला कार्यालय के सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव एवं हितेश पिस्दा ने साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित 120 आवेदन प्राप्त हुए।
संत रविदास नगर, वार्ड 37 केम्प-2 भिलाई में नहर किनारे केनाल रोड चौड़ीकरण को लेकर रहवासियों ने जनदर्शन में शिकायत की। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पूर्व में रोड चौड़ीकरण हेतु जो मार्किंग की गई थी, वह 30 फीट के मानक के अनुसार थी और उसका लिखित नोटिस भी प्रभावितों को दिया गया था, लेकिन अब 40 फीट की सर्वे नाप कर कार्यवाही की जा रही है, जिससे उनका शेष बचा दुकान-मकान भी प्रभावित हो रहा है। नागरिकों ने मांग की है कि नहर किनारे बनने वाली केनाल रोड की चौड़ाई अधिकतम 20 फीट तक सीमित रखी जाए, ताकि शासन की योजना के अंतर्गत सडक़ का निर्माण भी सुचारू रूप से हो सके और स्थानीय रहवासियों को उनके मकानों व दुकानों के नुकसान से भी बचाया जा सके। इस पर डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव ने लोक निर्माण विभाग को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
वहीं ग्राम घुघवा (क) तहसील पाटन निवासी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आबंटित भूमि पर मकान निर्माण नही करने देने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि ग्राम घुघवा (क) में आवासीय भूमि आबंटित की गई है और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पहली किस्त 40 हजार रुपये प्राप्त हो चुका है, लेकिन वर्तमान सरपंच द्वारा उन्हें निर्माण करने से रोका जा रहा है। परिवार ने जनदर्शन में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। इस पर डिप्टी कलेक्टर हितेश पिस्दा ने सीईओ जनपद पंचायत पाटन को निराकरण करने को कहा।
आवेदनों की गुणवत्तापूर्ण निराकरण पर ध्यान देवे अधिकारी- कलेक्टर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 अप्रैल। कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की विभाग वार समीक्षा प्रारम्भ हुई।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम दुर्ग, भिलाई और रिसाली के अंतर्गत मांग एवं शिकायत संबंधी प्राप्त आवेदनों की निराकरण के संबंध में जानकारी ली। समीक्षा के दौरान निगमों द्वारा आवेदनों के निराकरण की रेंडम जांच भी की गई।
कलेक्टर ने रेंडम जांच के दौरान आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि निगमों में प्राप्त मांग संबंधी आवेदनों पर औचित्य पूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देवे। राशनकार्ड एवं पेंशन के प्रकरणों पर आवश्यक दस्तावेज के आधार पर निराकरण सुनिश्चित करें। अतिक्रमण हटाने के पूर्व और बाद की स्थिति का निराकरण पत्रक में फोटो अपलोड जरूर करें।
इसी प्रकार शासन को प्रस्तावित कार्यों में यह सुनिश्चित करें कि उक्त कार्य से कितनी आबादी लाभान्वित हो रही है, इसका उल्लेख होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कम लागत में अधिक से अधिक लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराना है, अधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर ने कहा कि आवेदनों के निराकरण आवेदक के लिए संतोषप्रद होना चाहिए। उन्होंने निगम अंतर्गत आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता की जांच स्वयं निगम कमिश्नर को करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निगमवार मांग एवं निराकरण के संबंध में संक्षिप्त समरी भी तैयार करने कहा।
दुर्ग, 28 अप्रैल। शिवनाथ नदी के पास विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से सामुदायिक भवन बन रहा है, जिससे यहां होने वाले धार्मिक सामाजिक आयोजनों में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने दुर्ग के अन्य सामुदायिक भवनों को दुरुस्त करने कहा है ताकि जरूरत पडऩे पर लोग भवन का उपयोग कर सके।
विधायक गजेन्द्र यादव ने शिवनाथ नदी के पास बनने वाले भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए अपनी निधि राशि स्वीकृत कराये है। सामुदायिक भवन निर्माण का सभापति श्याम शर्मा एवं पार्षदो के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण कर निर्माण संबंधी सभी पहलुओं की जानकारी लिया। मौके पर उपस्थित एजेंसी संचालक को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और निर्धारित समयसीमा में निर्माण कार्य पूरा किया जाए। क्षेत्र के विकास के लिए हम लगातार कार्यरत हैं। विकास कार्यों की श्रृंखला निरंतर जारी है। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, मनीष साहू, शिव नायक, पार्षद कमल देवांगन, कांशीराम कोसरे सहित अन्य उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 अप्रैल। लीनेस क्लब दुर्ग सिटी ने अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस मनाया। इस अवसर पर शक्तिनगर शासकीय प्राथमिक शाला में वेस्ट मटेरियल से बनी हुई कलाकृतियों के संबंध में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लेकर सीनरी, पॉट व अन्य सुंदर कलाकृतियां बनाकर अपनी कला कौशल का परिचय दिया।
कार्यक्रम में लीनेस क्लब की अनीता तिवारी द्वारा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण जरुरी क्यों है? इस संबंध में जानकारी दी गई। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी वंशिका, कृति, दिव्यांश, पुष्पेंद्र, मनोहर, गणेश कुमार को क्लब की सचिव आकांक्षा मिश्रा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया।
इस अवसर पर लीनेस क्लब दुर्ग सिटी की रूपिंदर कौर, अनीता तिवारी, सिंधु चंदेल, प्रधानपाठक अवनीशचंद्र श्रीवास्तव, शिक्षिका सुनीता तिवारी, गिरजा साहू, अपर्णा कर्कसे के अलावा स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 अप्रैल। भूजल स्तर नीचे चले जाने से अधिकांश गांवों में हैण्डपंपों से पानी का धार आना बंद हो गया है। इससे अनेक ग्रामों में पेयजल जलसंकट गहरा गया है। मामले में प्रशासनिक उदासीनता के चलते अंजोरा के ग्रामीणों ने पानी को लेकर सोमवार से भूख हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है।
ग्राम अंजोरा ख निवासी धर्मेश देशमुख का कहना है कि उनके गांव की जल समस्या के संदर्भ में जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया था, जिसमें 3 दिवस के भीतर समस्या का समाधान नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी गयी थी मगर 7 दिन बीत जाने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है इसलिए जब तक पानी की समस्या दूर नहीं होती तब तक सोमवार 28 अप्रैल से अनिश्चितकाल भूख हड़ताल करने जा रहे हैं। जिले के धमधा क्षेत्र के गांवों में पेयजल गंभीर समस्या है, जहां पुराने हैण्डपंप बंद हो जाने से नए बोर खनन की मांग आ रही है।
ग्राम फुण्डा सरपंच रूपेन्द्र दिल्लीवार का कहना है एकमात्र हैण्डपंप को छोड़ गांव बाकी सब बंद है। खेत के बोर से आधा किमी पाइप लगाकर जैसे तैसे पेयजल व्यवस्था कर रहे हैं। एकाध नए बोर खनन होने से थोड़ी राहत मिल सकती है। ग्राम पंचायत तुमाकला सरपंच प्रकाश पटेल का कहना है कि गांव में 17 हैण्डपंप है इनके भूजल स्तर नीचे चले जाने के कारण ग्रामीणों को दूर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। 15 वित्त से एक नवीन बोर खनन किया। इसके अलावा एक और नया बोर प्वाइंट की जरूरत है मगर अब तक नया बोर खनन नहीं हो पाया है।
ग्राम दनिया निवासी देवदत्त पटेल का कहना है कि गांव में टैंकर से पानी आपूर्ति करना पड़ रहा है। कई लोग बैलगाड़ी से पानी लाकर काम चला रहे हैं। ग्राम पंचायत डोमा सरपंच गौरव मढ़रिया का कहना है भूजल स्तर नीचे चले जाने से हैंडपंप जवाब दे दिए हैं। जल जीवन मिशन का बुरा हाल है। निजी बोर से पानी लाकर पेयजल आपूर्ति कर रहे हैं। ग्राम में एक नए बोर की आवश्यकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 28 अप्रैल। रविवार नगर निगम भिलाई का अमला सुपेला संडे बाजार में सडक़ के ऊपर बैठकर के व्यापार करने वालों पर कार्रवाई की। एक दिन पहले ही सभी को चेता दिया गया था, कि कोई भी सडक़ के ऊपर बैठकर सामानों का बिक्री नहीं करेगा। फिर भी फुटकर व्यापारी पसारा लगाने वाले, फेरी वाले, कपड़ा बेचने, फल बेचने, जूता चप्पल, सामान बेचने वाले सभी ने सडक़ के ऊपर फैला करके बिक्री कर रहे थे।
नगर निगम की वहां पहुंची कुछ लोग भाग गए। जो पकड़ में आए उनसे 5600 का चालान काटा गया। उन्हें समझाइस दी गई की सभी लोग अपने हद में रहे। जितना उनको मार्किंग करके दिया गया है उतने में ही व्यापार करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 28 अप्रैल। पूर्व विधायक स्वर्गीय विद्यारत्न भसीन के विधायक निधि से निर्मित सायन सदन वार्ड क्रमांक 30 प्रगति नगर कैंप 1 में दुर्ग सांसद विजय बघेल के द्वारा लोकार्पण किया गया। इससे इस क्षेत्र के रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों में बहुत खुशी है।
65 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक रामकुमार वर्मा एवं राजकुमार साहू ने बताया कि हम लोगों की बड़ी अभिलाषा थी कि यहा पर सयान सदन बने जहां पर हम लोग बैठकर अपना दुख तकलीफ आपस में साझा करें। आज हम सबको बहुत ही प्रसन्नता हो रही है। यह मांग जब हम लोग स्वर्गीय भसीन से किए थे उन्होंने कहा था हम पूरा करेंगे। वहां उपस्थित 35 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शाल श्रीफल के साथ किया गया।
दुर्ग, 28 अप्रैल। यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग- लाल कुआं -दुर्ग के मध्य 18 फेर के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। यह साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 1 मई से प्रारंभ होगी। ग्रीष्मकालीन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों के होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 अप्रैल। छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग ने बीते शनिवार को पुराना बस स्टैंड में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने हेतु दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा हमले में घायल हुए लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 अप्रैल। गर्मी के मौसम में पक्षी से लेकर जानवरों को पानी के लिए परेशानी न हो इसलिए जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग द्वारा पूरे शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के पात्रों वितरण किया जा रहा है, गौ माता के लिए पानी की टंकी कोटना और पक्षियों के लिए सकोरे बांट रहे हैं। संस्था द्वारा विगत दिनों शहर के सभी वार्डों में पार्षदों के माध्यम से पक्षियों के लिए सकोरे व पशुओं के लिए सीमेंट की टंकी कोटना का वितरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 27 अप्रैल। पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की नृशंस हत्या के विरोध में कुम्हारी भाजपा मंडल द्वारा बाजार चौक में आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। उपस्थित सभी लोगों ने पाकिस्तान के इस कृत्य को कायराना हरकत बताया।
अवधेश शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों का यह दुस्साहस भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। हरिदास वैष्णब ने कहा कि निर्दोषों की हत्या कर पाकिस्तान ने यह साबित कर दिया है कि इस मुल्क के साथ कभी भाईचारा और अमन चैन की बात सोचना भी बेमानी है।
मनोज वर्मा ने कहा कि पाकिस्तान के इस कायराना हरकत का जवाब भारत जरूर देगा। रामाधार शर्मा ने कहा कि धर्म पूछकर जिन्होंने निर्दोष लोगों का कत्लेआम किया है इसकी भारी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी।
पालिकाध्यक्ष मीना वर्मा ने कहा कि पहलगाम में 28 निर्दोष लोगों की हत्या कर आतंकवादियों ने यह साबित कर दिया है कि इनका कोई दीन धरम और ईमान नही है इनके आका पाकिस्तान को इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। रामकुमार सोनी ने कहा कि आज पूरी दुनिया पाकिस्तान के इस शर्मनाक हरकत पर उसके खिलाफ है वो दिन दूर नहीं जब विश्व के नक्शे से पाकिस्तान गायब हो जाएगा।
मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा निर्दोष भारतीय सैलानियों का कत्लेआम देश कभी बर्दाश्त नही करेगा इसका मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा। देश ही नही पूरी दुनियां के लोग पाकिस्तान की इस घिनौनी हरकत के लिए उसे गालियां दे रहे हैं पाकिस्तान की इस हरकत का भारत मुहतोड़ जवाब देगा।
कुम्हारी, 27 अप्रैल। नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्रान्तर्गत सुशासन तिहार 2025 में पानी की समस्या एवं टूल्लू पंप से पानी खींचने की शिकायत प्राप्त हुई थी। उक्त समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी नेतराम चन्द्राकर के निर्देशानुसार शनिवार 26 अप्रैल को सुबह 6 बजे से राजस्व विभाग, जल विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध टूल्लू पंप के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर मौका स्थल निरीक्षण करते हुए वार्ड कं.-24 जंजगिरी में 7 टूल्लू पंप जब्त किया एवं समझाईश दी गई कि भविष्य में इस प्रकार टूल्लू पंप का उपयोग किये जाने पर नल विच्छेद एवं एफ.आई.आर. दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा आगे भी अवैध टूल्लू पंप के उपयोग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 अप्रैल। विश्व मलेरिया दिवस के संबंध में 25 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग के सभागार में बैठक आयोजित की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डॉ. मनोज दानी एवं प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी दुर्ग डॉ. श्रवण दोनेरिया द्वारा जिला मलेरिया कार्यालय दुर्ग के अधीन फील्ड में कार्यरत सर्वेलेंस निरीक्षकों एवं सर्वेलेंस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनव्हीबीडीसीपी) के अंतर्गत मलेरिया से बचाव के संबंध में कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
दुर्ग जिले के सभी विकासखण्ड स्तर में मलेरिया के सकारात्मक प्रकरण मिलने पर प्रभावित क्षेत्र में सुपरवाइजर के मार्गदर्शन में आरएचओ पुरूष एवं मितानिन द्वारा नगर पालिका/ निगम/ परिषद एवं ग्राम/ नगर/ जनपद/ जिला पंचायत के समन्वय से रेपिड फीवर सर्वे एवं सर्वेलेंस का कार्य किया जाना है जिससे मलेरिया के लार्वा स्त्रोत पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके एवं मलेरिया का संक्रमण रोक सके। सभी शासकीय संस्थाओं में मलेरिया की जाँच एवं उपचार नि:शुल्क किया जाता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दानी और जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. बंजारे द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि मच्छरों के रोकथाम हेतु सप्ताह में एक दिन घर के सभी कंटेनर जैसे कूलर, पानी टंकी, जानवरों को पानी पिलाने वाले पात्र, फिज अन्य कंटेनर को खाली करा कर एवं सुखाकर ही पानी भरे जिससे लार्वा पनप कर व्यस्क मच्छर न बन पाये, जिससे मलेरिया के बीमारी पर नियंत्रण किया जा सके। इसके लिए सभी नगर निगम/ नगर पालिका परिषद्/ नगर पंचायत/ ग्राम पंचायत द्वारा समन्वय स्थापित कर आम लोगों को यह जानकारी समय-समय पर दी जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 अप्रैल। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने बीज प्रक्रिया केन्द्र रुआबांधा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खरीफ के लिए बीज के उपलब्धता की भौतिक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने शून्य भंडारण वाली समितियों की जानकारी लेते हुए ऐसे समितियों में खरीफ धान बीज भण्डारित करने निर्देश दिए।
गौरतलब है कि दुर्ग जिले के रूआबांधा स्थित बीज प्रक्रिया केन्द्र रुआबांधा के माध्यम से जिले की सहकारी समितियों में बीज की आपूर्ति की जाती है। कलेक्टर अभिजीत सिंह द्वारा निरीक्षण के दौरान बीज उत्पादक कृषक प्रक्षेत्रों में बीज उत्पादन कार्यक्रम के पंजीयन से भुगतान तक की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त किया गया। उन्होंने बीज उत्पादक कृषकों की लंबित राशि का तत्काल भुगतान के लिए निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 अप्रैल। ऊर्जा प्रबंधन और ऑटोमेशन समाधानों के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी श्नाइडर इलेक्ट्रिक, बेंगलुरु ने 22 अप्रैल को प्रात: 10 बजे भारती विश्वविद्यालय, पुलगांव कैंपस में ओपन कैंपस भर्ती अभियान का आयोजन किया।
यह आयोजन विश्वविद्यालय की प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्रीमती प्रियंका साहू के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिनके समर्पण और उत्कृष्ट समन्वय ने इस ड्राइव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पहल में बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो अपने करियर की शुरुआत एक गतिशील और नवाचारशील उद्योग में करना चाहते थे। भर्ती प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक, योग्यता परीक्षा तथा ऑनलाइन तकनीकी और एचआर साक्षात्कार शामिल थे।