दुर्ग

सब्जी मंडी से बाइक चोरी
02-Jul-2025 6:08 PM
सब्जी मंडी से बाइक चोरी

दुर्ग, 2 जुलाई। धमधा नाका स्थित सब्जी मंडी में सब्जी लेने गए प्रार्थी की मोटरसाइकिल अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ताकेश्वर आहीरे शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास दीपक नगर दुर्ग में रहकर बीकॉम तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। 28 जून की सुबह वह अपने भाई संदीप चौरे के नाम की वाहन मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स सी जी 07 ए क्यू 8052 को लेकर सब्जी खरीदने के लिए धमधा नाका सब्जी मंडी गया हुआ था।
 सुबह उसने सब्जी मंडी के अंदर अपनी गाड़ी को खड़ी कर दिया और सब्जी लेने चला गया था। सब्जी लेने के बाद जब वापस आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। चोरी गये वाहन की कीमत 8000 रुपए आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट