दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 जुलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के समग्र विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु निगम सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में महापौर नीरज पाल ने अपने सुझाव रखे कि भिलाई शहर के विकास हेतु मूलभूत आवश्यकताओं के साथ जन सुविधाओं में वृद्धि को प्रथम प्राथमिकता होना बताया, जिससे शहर का चहुमुंखी विकास हो सके। अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी ने सिटी डेव्हलपमेंट प्लान का विस्तृत प्रेजेन्टेशन दिए । जिसमें मुख्य मार्गों के चौड़ीकरण, साइंस सिटी का निर्माण, रिंग रोड का निर्माण, स्विमिंग पूल का निर्माण, बेहतर प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युतीकरण, छोटे नाले एवं बड़े नालों का निर्माण, ब्यूटीफिकेशन के कार्य, साफ सफाई, वाटर हार्वेस्टिंग सहित विभिन्न 191 कार्यों का प्रेजेंटेशन दिए । जिसमें अनुमानित लागत लगभग 1480 करोड़ होना संभावित है। प्रस्तुत कार्य में आवश्यक सुधार एवं संशोधन हेतु जनप्रतिनिधियों/आम नागरिकों से औचित्य सहित सुझाव आमंत्रित किये हैं।
नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने अपने सुझाव दिये कि मोबाईल टावर किसी के छत के बजाय खुली भूमि में लगाना उचित होगा। निगम क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के साथ शहर के विकास के साथ स्लम बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं को पहली प्राथमिकता दी जावे। उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने बताया कि पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाना और खुर्सीपार क्षेत्र के पेयजल के साथ लाईटिंग व्यवस्था में सुधार करना है।
पार्षदगणों एवं समाज सेवियों का सुझाव आया कि कार्य की गुणवत्ता में सुधार, मापदण्ड अनुसार सडक़ चौंड़ीकरण, सीवरेज लाइन में सुधार, उद्यानो की स्थिति में सुधार, डिवाइडर संधारण कर वृक्षारोपण, स्टेडियम निर्माण, कुत्ता व अवारा पशुओं के लिए शेल्टर हाउस, वाटर हार्वेस्टिंग, तडि़चालक लगाने की जरूरत एवं शासन की योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए कार्य कराने को प्राथमिकता बताया।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्लानिंग अच्छी तरह सोच समझ कर किया जावें।
जिससे अनावश्यक तोडफ़ोड़ की जरूरत न पड़े। जनप्रतिनिधियों/आम नागरिको के सुझावों को कार्य के सुगम औचित्य सहित 4 दिवस के अंदर जोन कार्यालय में लिखित में प्रस्तुत करेगें। जिसे निगम द्वारा 5 वें दिन में निगम के वेबसाईट में अपलोड किया जायेगा। अच्छे सुझाव जो शहर के विकास के लिए महत्वपूर्ण है, उसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।