दुर्ग

अधेड़ की मिली लाश
02-Jul-2025 5:59 PM
अधेड़ की मिली लाश

दुर्ग, 2 जुलाई। स्टेशन के लिंक केबिन के पास मिडिल लाइन में 30 जून को एक अज्ञात पुरुष का शव पुलिस को मिला है। अज्ञात पुरुष की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हुई है। जीआरपी चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में जीआरपी के सलीम अहमद ने बताया कि अज्ञात पुरुष की उम्र लगभग 45 वर्ष है। उसका  शरीर दुबला-पतला है और उसने कत्था रंग का लोवर तथा हरे रंग का शर्ट पहना है। पैर में काले सफेद रंग के जूते हैं तथा उसके दाहिने हाथ में कलाई पर ओम लिखा हुआ है। जीआरपी पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा है और उसके वारिसान की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट