दुर्ग

दुर्ग, 2 जुलाई। बाइक की चाबी देने में देरी होने की बात को लेकर आरोपियों ने प्रार्थी के साथ हाथ मुक्के से मारपीट करने के बाद धारदार वस्तु से वार कर दिया। इससे प्रार्थी के सीना, पीठ, पसली, चेहरे आदि में चोट आई। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाकर इलाज के लिए भर्ती किया गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी पुकार मच्छी उर्फ मुकेश साहू एवं अन्य के खिलाफ धारा 115 (2), 118 (1), 296, 3 (5), 351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में दिया है। प्रार्थी शरद देवदास ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। 30 जून की रात 11 बजे उसका दोस्त विकास मेश्राम फोन करके बताया कि तेरे बड़े पापा का लडक़ा अमित देवदास जिला अस्पताल दुर्ग आया है उसे बहुत चोट लगा है। इस पर प्रार्थी जब अस्पताल पहुंचा तो देखा अमित देवदास घायल है। अमित ने बताया कि वह पुकार की बाइक को 2 दिन से अपने पास रखा हुआ था। वापस करने के लिए रात 11 बजे सीता राइस मिल के पास गया तब पुकार अपने दोस्तों के साथ खड़ा हुआ था। बाइक की चाबी को वापस कर रहा था तभी पुकार ने गाली देते हुए कहा कि इतने दिन बाद गाड़ी वापस ला रहा है। यह कहकर पुकार एवं उसके साथी माझी उर्फ मुकेश साहू एवं अन्य जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। इसके बाद धारदार वस्तु से वार कर दिया था।