दुर्ग

जगन्नाथ रथयात्रा पर समाज ने किया महाप्रसाद का वितरण
01-Jul-2025 5:37 PM
जगन्नाथ रथयात्रा पर समाज ने किया महाप्रसाद का वितरण

भिलाई नगर, 1 जुलाई। अखिल भारतीय उडिय़ा समाज द्वारा सेक्टर 6 में भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा पर महाप्रसाद का वितरण प्रदेश अध्यक्ष जेएम तांडी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान जगन्नाथ के तेल चित्र पर पूजा अर्चना कर की गई। महासचिव टीके निहाल ने बताया कि शुक्रवार शाम 4 महाप्रसाद का वितरण शुरू हुआ जो देर रात तक चला है। महाप्रसाद में खिचड़ी, हलवा, मूंग का वितरण किया गया। बीते 15 से समाज द्वारा महाप्रसाद का वितरण लगातार करती आ रही है। महाप्रसाद का वितरण कर समाज ने भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष दीनबंधु तांडी, संरक्षक कृष्णा सोना, संजय सोनवानी, जिला दुर्ग अध्यक्ष शंकर निहाल,भिलाई अध्यक्ष पुरन नायक, जयंती महानंद,दयानिधि विभार, दीपक सोना, मनोज दीप, आशीष नंदा, किशोर मोगराज,ठाकुर निहाल, टेकचंद सेठिया, उमेश दीप,चेतन दीप, चिंतामणि,सुभाष जगत,धर्मेंद्र सिक्का, रतन तांडी, खिरधर बाघ,दिलीप तांडी, चितरु विभार, अर्जुन नायक, पदमा तांडी, इंद्रा विभार, तिलोत्तमा,आशा निहाल,कविता तांडी, तन्नू, हर्षा, धनंजय तांडी समेत सामाजिक सदस्यगण मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट