रायगढ़
राजस्व अफसरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू
01-Mar-2021 6:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 1 मार्च। कलेक्टोरेट सृजन सभाकक्ष में रविवार को राजस्व अधिकारियों-कर्मचारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी टीसी महावर ने कहा कि राजस्व अधिकारी प्रशासन की नींव होते है। राजस्व अधिकारियों का कार्य नागरिकों से सीधे तौर पर जुड़ा होता है। अत: उनसे अपने कार्यों में पूरी सजगता व गंभीरता की अपेक्षा की जाती है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता व दंड संहिता पर अच्छी पकड़ होनी चाहिये।
इस अवसर पर एडीएम राजेन्द्र कटारा, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी सहित ज्वाईंट कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आर.आई., रीडर्स, स्टेनो सहित लिपिकीय स्टॉफ उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे