कोण्डागांव

शांति फाउंडेशन की मदद से 13 साल से बिछड़े बेटे का पता चला, जल्द होगी मुलाकात
23-Feb-2021 9:34 PM
शांति फाउंडेशन की मदद से 13 साल से बिछड़े बेटे का पता चला, जल्द होगी मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 23 फरवरी। शांति फाउंडेशन की मदद से 13 साल से बिछड़े बेटे का गुजरात में होने का पता कर लिया गया है। जल्द ही मुलाकात होगी।

 ऐसा ही मामला कोंडागांव शहर का सामने आया। शांति फाउंडेशन के अध्यक्ष यतिन्र्द छोटू सलाम ने बताया कि, लडक़े के पिता की माने तो आशीष दास सन 2008 से अपने घर कोण्डागाव डीएनके कॉलोनी से आज से लगभग 13 साल पहले मानसिक बीमार होने की वजह से कहीं चला गया था। जानकारी मिलते ही शांति फाउंडेशन के द्वारा लगातार सर्वे कराया गया।

इसी बीच पता चला कि सूरत गुजरात में मानव सेवा ट्रस्ट में इलाज के बाद युवा पूरी तरह ठीक हो चुका है। वह अपने घर परिवार की जानकारी मानव सेवा ट्रस्ट संस्था के लोगों को बता रहा है। संस्था से संपर्क के बाद जब युवक के परिजन को यह बात बतायी गई तो बुजुर्ग पिता की खुशी का ठिकाना ना रहा।

 शांति फ ाउंडेशन के द्वारा जल्द गुजरात से युवक को कोण्डागांव लाने के लिए जिला प्रशासन को जानकारी देकर कार्रवाई को आगे बढ़ाना तय किया गया है और आने वाले समय में लडक़े के इलाज के लिए दवाई और प्राथमिक ट्रीटमेंट समय-समय पर कराने की जिम्मेदारी भी शांति फाउंडेशन के सदस्यों ने ली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news