‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 जनवरी। गरियाबंद जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक आज जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
ज्ञात हो कि कोविड-19 के दौरान सामान्य सभा की बैठक आयोजित नहीं की जा सकी थी, लेकिन इस बार बैठक कोविड के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम सहित समस्त सदस्य, विधायक प्रतिनिधि, एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ चन्द्रकांत वर्मा द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने पंचायतीराज अधिनियम के प्रावधानों के संदर्भ में सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने पालन प्रतिवेदन एवं चाही गई जानकारी को समस्त सदस्यों को नियत समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश विभगीय अधिकारी को दिये गये।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम द्वारा मक्का फूड प्रोसेसिंग यूनिट को इंदागांव में स्थापित करने के सुझाव दिये गये। वहीं सदस्यों द्वारा शासकीय कार्यो के लोकार्पण और भूमिपूजन में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करने और कार्यक्रम के पूर्व जानकारी देने का सुझाव रखा गया। सदस्यों द्वारा राजिम सामुदायिक अस्पताल में नये एम्बुलेंस खरीदने और मुक्तांजली वाहन प्रत्येक विकासखण्ड में उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया।
वनाच्छादित विद्युतविहिन ग्रामों में पुन: सर्वे कराकर शासन को प्रस्ताव देने के निर्देश दिये गये, ताकि इन ग्रामों में विद्युत उपलब्ध कराई जा सके। ग्राम पंचायत दुल्ला में हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए चर्चा कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिये गये।
वर्ष 2013-14 एवं 2015 में गरियाबंद विकासखण्ड अंतर्गत हुए आहाता निर्माण का मूल्यांकन और सत्यापन करने के निर्देश दिये गये है। सदस्यों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रसेला में नर्स नियुक्त करने और छुरा विकासखण्ड भवन निर्माण हेतु चर्चा की गई। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शोभा में भवन होने के पश्चात भी कार्यालय संचालित नहीं है, जिसे संचालित करने आवश्यक निर्देश दिये गये।
बैठक में सदस्यों ने सामान्य सभा की बैठक में विभागीय अधिकारी को स्वयं शामिल होने के निर्देश दिये गये। बैठक में धान खरीदी, गोबर खरीदी, नहर लाईनिंग कार्य, मनरेगा, निर्माण कार्यो सहित सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराते हुए आवश्यक निराकरण के निर्देश दिए।