बालोद

हाइवा की चपेट में युवक की मौत
25-Mar-2025 3:47 PM
हाइवा की चपेट में युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 25 मार्च । बालोद जिले में कल सडक़ हादसा हो गया। हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। यह हादसा गुंडरदेही थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

 मिली जानकारी के अनुसार, मृतक नितेश कुमार भिलाई के जामुल का रहने वाला था। वह अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। इस दौरान हाइवा की चपेट में आ गया और हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

हादसे में युवक की लापरवाही बताया जा रहा है कि, घटना में बाइक सवार की लापरवाही थी। वह गलत दिशा से हाइवा को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश कर रहा था।

इसी दौरान हाइवा के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news