सारंगढ़-बिलाईगढ़

सामाजिक भवन का भूमिपूजन
24-Mar-2025 8:03 PM
सामाजिक भवन का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 मार्च। ग्राम चादन में सामाजिक भवन का भूमिपूजन किय ागया।

ज्ञात हो कि अखिल भारतीय अघरिया समाज देवरी सोनाखान को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृति दी थी, वह स्वीकृति आज वर्तमान विष्णुदेव सरकार के कार्यकाल में पूरी हो रही है, विगत दिवस समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने ग्राम चादन पहुंचकर सामाजिक भवन का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया।

अखिल भारतीय अघरिया समाज की युवा संयोजक युधिष्ठिर नायक ने बताया कि, समाज के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास बिलाईगढ़ में सामाजिक भवन की मांग की गई थी, जिसका काम आज चांदन में जारी है, और समाज को विश्वास है कि बहुत ही जल्द यह काम पूर्ण कर लिया जाएगा।

भूमिपूजन में मुख्य रूप से संयोजक पुनीत राम नायक, संरक्षक बोधिराम चौधरी, अखिल भारतीय अघरिया समाज देवरी सोनाखान अध्यक्ष देवानंद नायक, युवा अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, केंद्रीय प्रतिनिधि भगत राम नायक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उसत राम नायक, कोषाध्यक्ष मुनेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष गोप लाल पटेल, उत्तम नायक, सचिव खीर प्रसाद चौधरी, नल कुमार पटेल, युवराज पटेल, हेमलाल पटेल, बिहारी नायक, गिरधारी नायक, ध्वजाराम पटेल, राजकुमार पटेल, कन्हैया नायक, ननकेश्वर पटेल, पद्मलोचन पटेल, डिग्री लाल पटेल, लेस कुमार पटेल, सुमित पटेल, अशोक पटेल, ओमप्रकाश नायक, कृष्णचंद पटेल, धनुर्धर पटेल, रामकुमार नायक के साथ ग्रामवासी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news