बालोद

वाहन की ठोकर से शिक्षिका की मौत
23-Mar-2025 3:43 PM
वाहन की ठोकर से शिक्षिका की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 23 मार्च ।
अज्ञात वाहन की ठोकर से दुपहिया सवार शिक्षिका की मौत हो गई, वहीं साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

शनिवार शाम 4:30 बजे के आसपास नेशनल हाईवे क्र. 930 में शेरपार हाईस्कूल की शिक्षिका बरखा वासनिक अपने स्कूल में पदस्थ भृत्य मथुरा मण्डावी के साथ मानपुर चौक की ओर आ रही थी, तभी हितकसा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बरखा वासनिक की मौके पर मौत हो गई, साथ में स्कूटी में सवार मथुरा मण्डावी को गंभीर चोट आई जिसे संजीवनी 108 के माध्यम से तत्काल शासकीय अस्पताल चिखलाकसा लाया गया इसके पश्चात् मथुरा मण्डावी की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर कर दिया गया। 


 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका बरखा वासनिक दुर्ग अपने मायके में रहती थी। उसके दो बच्चे 7 वर्ष की बेटी एवं 6 वर्ष का बेटा था। 
मृतिका के पति शिशुपाल वासनिक बिजली विभाग में कार्यरत हैं, राधिका नगर भिलाई में रहते हैं। मृतिका 7-8 वर्षों से अपने मायके शंकर नगर दुर्ग में अपने बच्चों के साथ रहती थी। वहीं घायल मथुरा मण्डावी ग्राम परसोदा बालोद की निवासी हैं। स्कूल की छुट्टी होने के पश्चात् दोनों स्कूटी से मानपुर चौक की ओर आ रही थी। तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से हितकसा के पास दुर्घटना घटी। दुर्घटना करने वाला वाहन मौके से फरार हो गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news