बिलासपुर

लोन दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठे, महिला गिरफ्तार
21-Mar-2025 2:16 PM
लोन दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठे, महिला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 21 मार्च। जिले में लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली एक महिला को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

फरहत सिंह (48 वर्ष), निवासी विनायक होम्स, तारबाहर, पर आरोप है कि उसने कई लोगों से लोन दिलाने के बहाने पैसे लिए और ठगी की। दरअसल, पीड़िता लता यादव ने पुलिस को शिकायत दी कि आरोपी महिला ने 5 लाख रुपये का लोन दिलाने का झांसा देकर उससे 22,300 रुपये ऐंठ लिए, लेकिन लोन नहीं दिलाया। इसी तरह नरेंद्र गेंदले, कलेश्वरी मरकाम, नागेश्वर मरकाम और संगीता भोरे समेत कई लोगों से भी पैसे लेकर फाइनेंस कराने के नाम पर करीब 1.5 लाख रुपये की ठगी की।

शिकायत मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 318(4), 316(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा के निर्देश पर आरोपी महिला की तलाश शुरू हुई।

पुलिस ने विनायक होम्स, तारबाहर में दबिश देकर आरोपी फरहत सिंह को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी के ऑफिस से ठगी से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news