‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 20 मार्च । नवापारा नगर में वार्ड नंबर 2 में रेलवे द्वारा मार्ग के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। मार्ग का निर्माण भी रेलवे द्वारा ही किया जाएगा। मार्ग के निर्माण के लिए नपा अध्यक्ष ने विधायक इंद्रकुमार साहू के समक्ष अपना प्रस्ताव रखा था। विधायक के संज्ञान में आते ही रेलवे के उच्चाधिकारियों से मार्ग के लिए मांग रखी गई थी। एवं पालिका अध्यक्ष नियमित रूप से मार्ग निर्माण के लिए प्रयासरत थी। परिणामस्वरूप पालिका अध्यक्ष के आग्रह एवं विधायक के हस्तक्षेप से रेलवे द्वारा मार्ग के लिए स्वीकृति मिली है। जिसके लिए नपा अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू द्वारा मार्ग के लिए भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 2 के लोग उपस्थित रहे। बता दें कि रेलवे द्वारा अभनपुर से नवापारा तक 17 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। जिसके लिए वार्ड नंबर 2 में जाने वाला मार्ग रेलवे पटरी बिछाए जाने के कारण जर्जर हो गया था। वार्ड वासियों को आने जाने में तकलीफ का सामना करना करना पड़ रहा था।
वार्ड वासियों की समस्याओं को ध्यान रखते हुए पालिका अध्यक्ष नियमित रूप से प्रयासरत थी। उसी का परिणाम हैं कि रेलवे द्वारा मार्ग बनाने के स्वीकृति प्रदान की है। जिस पर वार्ड वासियों ने अध्यक्ष के प्रयास की सराहना की है।