गरियाबंद

श्री राधा कृष्ण मंदिर में रंग पंचमी की धूम
20-Mar-2025 3:15 PM
श्री राधा कृष्ण मंदिर में  रंग पंचमी की धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 20 मार्च। श्री राधा कृष्ण मंदिर में रंग पंचमी का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण और राधा के साथ होली खेली गई। उस समय का माहौल ऐसा लग रहा था कि मथुरा वृंदावन पहुंच गए हैं,एक दूसरे को गुलाल एवं फूलों के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व की बधाई दी गई।

कार्यक्रम में कई फाग गाने वाले मंडली पहुंची। यह कार्यक्रम शाम से रात 10.30 बजे तक क्रमश: चला रहा। श्री राधा कृष्ण मंदिर के सर्वराकार मोहन अग्रवाल,गोपाल अग्रवाल,गिरधारी अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,विजय गोयल,प्रणय अग्रवाल,प्रतीक अग्रवाल,रवि अग्रवाल नयन अग्रवाल,बजरंग गोयल,संदीप गोयल,अक्षय अग्रवाल सुयस गोयल नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थिति में पहुंचे। कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।


अन्य पोस्ट