बिलासपुर

बिलासपुर में बनेगा 75 बिस्तरों वाला पांच मंजिला क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल
19-Mar-2025 3:14 PM
 बिलासपुर में बनेगा 75 बिस्तरों वाला पांच मंजिला क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 19 मार्च। जिला अस्पताल के नजदीक 75 बिस्तरों वाला क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल बनाया जाएगा, जिसमें अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं और उन्नत तकनीकी उपकरण उपलब्ध होंगे। यह अस्पताल प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन के तहत 36 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा। अगले दो वर्षों में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा।

इस अस्पताल के निर्माण की जिम्मेदारी सीजीएमएससी को सौंपी गई है। कलेक्टर अवनीश शरण ने स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता एवं निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए इस स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 5 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। इसी योजना के तहत इस अस्पताल के लिए 24.95 करोड़ रुपये निर्माण कार्य के लिए तथा 11.40 करोड़ रुपये अत्याधुनिक उपकरणों के लिए स्वीकृत किए गए हैं। इसमें कुल स्वीकृत राशि का 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।

अस्पताल में 75 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें आईसीयू के 12 बेड, एचडीयू के 12, आइसोलेशन वार्ड में 30, आइसोलेशन रूम 5, डायलिसिस 4, एमसीएच 4, इमरजेंसी 10 तथा 2 ट्राएज शामिल होंगे। इस अस्पताल का निर्माण राज्य सडक़ परिवहन निगम के पुराने संभागीय कार्यालय की जमीन पर किया जा रहा है। यह क्रिटिकल केयर अस्पताल गंभीर मरीजों को त्वरित इलाज उपलब्ध कराएगा। मरीजों का तत्काल परीक्षण कर उन्हें स्थिर किया जाएगा और जरूरत पडऩे पर जिला अस्पताल के अन्य वार्डों में रेफर किया जाएगा। इसमें एक्स-रे, सोनोग्राफी, पैथोलॉजी, एमआरआई, सीटी स्कैन जैसी सभी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news