‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 17 मार्च। मैनपुर थाना अंतर्गत एक युवक शुक्रवार को प्रेमिका के लिए 70-80 फ़ीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और मांग को लेकर वहां पर डटा रहा।
तीन-चार घंटे तक युवक टावर पर चढ़ा रहा और पुलिस उसे नीचे उतारने का प्रयास करती रही। मौके पर एसडीओपी और थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा सहित पुलिस बल तैनात थे। पुलिस बल द्वारा काफी देर तक बातों में उलझाने और विश्वास दिलाने के बाद युवक नीचे उतरा।
पुलिस द्वारा दी जा रही जानकारी के मुताबिक, युवक का मानसिक संतुलन अस्थिर बताया जा रहा है। घटना के बाद से पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है
घटना के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था मैनपुर थाना प्रभारी एवं पुलिस की टीम युवक को सुरक्षित उतारने में सफल रही और उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया।