‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 मार्च। नगर पालिका बड़े बचेली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजू जायसवाल एवं उपाध्यक्ष सतीश प्रेमचंदानी ने शपथ ग्रहण के बाद बुधवार को पालिका कार्यालय में पदभार ग्रहण किया गया।
ंविधिवत मंत्रोच्चार के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए कार्यभार संभाला गया। इससे पूर्व उन्होंने दंतेश्वरी माई, भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई।
अध्यक्ष जायसवाल व उपाध्यक्ष सतीश ने कहा कि बचेली नगर के विकास पर पूरा ध्यान दिया जाएगा, जनता की मूलभूत सुविधाओं पर कार्य करेंगे। कार्यभार ग्रहण के दौरान पालिकाध्यक्ष के परिवार सहित पार्षद व पालिका कर्मचारियों की उपस्थिति रही।