धमतरी
पांवद्वार में सरिता साहू उप सरपंच बनीं
12-Mar-2025 3:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 मार्च। पांवद्वार में सरिता साहू उप सरपंच बनीं। ग्राम पंचायत पांवद्वार में उपसरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जहां कुमेश कुमार नेताम को 5 वोट मिले। व विनीता नेताम को 1वोट और सरिता साहू को भी 5 वोट मिले ।
दो प्रत्याशियों को बराबर मत मिला। जिसे मतदाताओं ने लॉटरी निकलकर सरिता साहू को विजयी घोषित किया गया।जिसमें पीठासीन अधिकारी हरिश कुमार निर्मलकर थे।
सरपंच राकेश नेताम,सचिव विष्णु नेताम, रोजगार सहायक डोमार देवागन, एवं वार्ड पंच कोमल देवागन, लक्ष्मी देवागन, कुमेश्वर नेताम, प्रिति देवागन, उमेश्वर नेताम,सुखिया बाई, चमरीन बाई,डमिना नेताम, विनिता नेताम,व समस्त वार्ड पंच उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे