धमतरी

तोडफ़ोड़ के दूसरे दिन कारोबारियों ने खुद से हटाए अवैध कब्जा
12-Mar-2025 2:34 PM
तोडफ़ोड़ के दूसरे दिन कारोबारियों ने खुद से हटाए अवैध कब्जा

धमतरी, 12 मार्च। नगर निगम धमतरी की टीम ने विंध्यवासिनी मंदिर से दानीटोला चौक तक अवैध कब्जा हटाने  निरीक्षण किया। 11 मार्च को निगम की टीम उपायुक्त पीसी सार्वा के नेतृत्व में नहर नाका चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक दोबारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, लेकिन इस बार स्थिति पहले से अलग थी। जहां बीते दिन प्रशासन को अतिक्रमण हटाने में मशक्कत करनी पड़ी थी, वहीं मंगलवार को अधिकांश दुकानदार और ठेले वाले खुद ही अपना सामान हटाते नजर आए। निगम की इस कार्रवाई का सकारात्मक प्रभाव यह रहा कि लोग अब नियमों का पालन करने आगे आ रहे हैं।

10 मार्च को निगम की टीम ने कई जगह से अवैध कब्जों को हटाया, जिससे स्थानीय व्यापारियों में हडक़ंप मच गया था। इस सख्ती का ही असर था कि 11 मार्च को निगम टीम के पहुंचने से पहले ही अतिक्रमण करने वाले अपने ठेले और दुकानें व्यवस्थित करने लगे। व्यापारियों ने कहा कि कार्रवाई से परेशानी जरूर हुई, लेकिन सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त रखना जरूरी है।

अवैध कब्जा पर लगातार होगी कार्रवाई: उपायुक्त पीसी सार्वा ने कहा कि यह अभियान केवल एक दिन के लिए नहीं है, बल्कि लगातार कार्रवाई होगी। निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा उत्पन्न न हो। अन्य रूट से भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news