‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 8 मार्च। अति दुर्गम नक्सल प्रभावित केरपे इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल कैंप लगाकर 1127 लोगों का उपचार किया।
बीजापुर जिले के कई दुर्गम गांव हैं, जहां मेडिकल सुविधा नहीं है, ऐसे जगहों में स्वास्थ्य विभाग की टीम समय-समय पर अपना मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज करती है।
कलेक्टर संबित मिश्रा के आदेश पर बीएमओ डॉ. चलपती राव के निर्देश में डॉ. पी चंद्रशेखर और डॉ. गरिमा वट्टी के साथ कल 11 लोगों की मेडिकल टीम ने भोपालपटनम इलाके के अति नक्सल प्रभावित केरपे में चार दिन का मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज किया।
यहां उन्हें ब्लड प्रेशर के 5 मरीज, शुगर के 4 मरीज, बुखार के 58 मरीज, मलेरिया पीएफ के 15, पीवी के 2 मरीज, सर्दी खांसी के 126 मरीज, उल्टी दस्त के 2 मरीज, पेट दर्द के 3 मरीज, कमर दर्द में 224 मरीज, शरीर दर्द के 156 मरीज, खुजली के 382 मरीज, कमजोरी 173 मरीज और 16 गर्ववती महिलाएं मिली।
स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर बीजापुर जिला आज भी काफी हद तक पिछड़ा हुआ है अंदरुनी गांव में स्वास्थ सुविधा नहीं है बारिश के दिनों में यहां के दुर्गम इलाके टापू में तब्दील हो जाते हैं और मौसम के बदलने के बाद उस समय मरीजों की संख्या भी अधिक होती है ऐसे समय में इलाज के अभाव में कई ग्रामीण जान गवां देते हैं और कुछ घरेलू उपचार के जरिए बच जाते हैं खुले मौसम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐसे दुर्गम गांव में जाकर मेडिकल कैंप लगाती है और ग्रामीणों को स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराती है।
मेडिकल सुविधा नहीं, घरेलू उपचार पर निर्भर हैं ग्रामीण
नक्सल प्रभावित इलाका होने के वज़ह से कई गावों में सडक़, बिजली, पानी कि सुविधाएं नहीं हैं और सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ सुविधा भी नहीं है ऐसे में ग्रामीणों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ता है और वह घरेलू उपचार पर निर्भर रहते है। सेड्रा इलाके कई बच्चे कुपोषण के शिकार है इन्हें भी सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता है जब भी कैम्प लगाए जाते हैं उन्हें उस वक्त का इलाज मिलता हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए दइनी का सहारा होता हैं। गांव की दइनी डिलीवरी करवाती हैं।
17 मिले मलेरिया के मरीज
पीएफ मलेरिया के संगीता कुंगाटी, नवीन पीड़से, वीरेंद्र गोटा, सानिया गोटा, देसरी गोटा, रिंकी पीड़से, मगरू पीड़से, सुनील गोटा, गुट्टो कुंगाटी, चैनु पीड़से, संजना कुंगाटी, पंडरी मज्जी, सम्मी वाचम, मिट्टो मज्जी, आशीष वासम, हड़में कावासी पीवी पॉजिटिव मरीज पार्वती वाचम, नवीन पीड़से पॉजिटिव मिले हैं।
16 महिलाएं हैं गर्भवती
मल्ली ताती, मंगली माड़वी, पाइके माड़वी, जैनी मज्जी, रुक्मणि कुंजामी, मंगली वाचम, मैनी मज्जी, बुधरी मज्जी, चन्द्रि मज्जी, पाली पुंगाटी, सरिता वाचम, नुसे मज्जी, जुकी वाचम, मुन्नी पल्लो, नीला ताडो, रंजीता ताडो गर्भवती हैं।