बीजापुर
बम विस्फोट और आगजनी में थे शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 25 जून। जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत फरसेगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के कोपनझर्री के जंगलों से चार सक्रिय जनमिलिशिया नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। सभी पर 10-10 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में माण्डो कुरसम (30 वर्ष), कैलाश कुरसम (30 वर्ष), पाण्डु कुरसम (30 वर्ष)व छोटु कुरसम उर्फ बुधराम (21 वर्ष) चारों ग्राम कोपनझर्री, थाना फरसेगढ़, जिला बीजापुर के निवासी हैं और जनमिलिशिया के सक्रिय सदस्य बताए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, माण्डो कुरसम 15 मई 2024 को थाना प्रभारी फरसेगढ़ के वाहन को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में शामिल था। इसके अलावा, वह 12 अप्रैल 2025 को पुलिस पार्टी को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से लगाए गए आईईडी की घटना में भी संलिप्त था। वहीं अन्य तीन नक्सली कैलाश, पाण्डु और छोटु कुरसम 15 दिसंबर 2020 को आलवाड़ा रोड निर्माण कार्य में लगे जेसीबी, टिप्पर और ट्रैक्टर को आग के हवाले करने की घटना में शामिल थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर फरसेगढ़ थाना में विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया है।


