बीजापुर

रोड रोलर में लगी आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू
25-Jun-2025 9:44 AM
रोड रोलर में लगी आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 24 जून। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पामलवाया के पास  एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब गंगालूर मुख्य मार्ग पर एक रोड रोलर वाहन अचानक आग की चपेट में आ गया। यह घटना शाम 4 बजे के आसपास हुई है।

सूत्रों से जानकारी के अनुसार, रोड रोलर में अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल दमकल वाहन मौके पर रवाना किया।

दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

प्रथम दृष्टया, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के चलते कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस द्वारा तत्परता से मार्ग को बहाल कर दिया गया है।

गौरतलब है कि यह मार्ग क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है, और समय पर आग पर नियंत्रण पा लेने से यातायात व्यवस्था में कोई लंबी बाधा नहीं आई।


अन्य पोस्ट