बीजापुर

बारिश के बीच शिक्षकों ने रैली निकाल सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
02-Jul-2025 11:56 AM
बारिश के बीच शिक्षकों ने रैली निकाल सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 1 जुलाई। छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच के प्रदेशव्यापी आह्वान पर बीजापुर जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने लगातार हो रही बारिश के बीच आज अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। रैली एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन चारों ब्लाकों में एसडीएम और तहसीलदार को सौंपा।

शिक्षक साझा मंच के जिला संचालक प्रहलाद जैन एवं सह-संचालक राजेश मिश्रा, कैलाश रामटेके और सुशील हेमला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूर्व में भी शिक्षकों ने युक्तियुक्तकरण सहित अन्य मांगों को लेकर राजधानी नया रायपुर में प्रदर्शन किया था। उस समय शिक्षा सचिव से हुई वार्ता विफल रही और शिक्षकों की मांगों को नजरअंदाज कर दिया गया, जिसके चलते चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई गई।

आंदोलन के पहले चरण में मंगलवार को प्रदेश के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया गया।

 बीजापुर जिला मुख्यालय में यह प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा, विजय चापड़ी, राजेश मिश्रा, कैलाश रामटेके, सुनील झाड़ी और सुशील हेमला के नेतृत्व में हुआ। प्रदर्शन के उपरांत तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

वही विकासखंड भैरमगढ़ में जिला संचालक प्रहलाद जैन एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम झाड़ी के नेतृत्व में धरना दिया गया और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। उसूर में महेश यालम, रुद्र प्रताप झाड़ी, किशोर बारसे और अलीम रिज़वी ने नेतृत्व में प्रदर्शन किया और इसी तरह भोपालपट्टनम में योगेश वासम, अप्पाजी शेखर, संजय चिंतूर और महेश शेट्टी के नेतृत्व में रैली निकाली गई और एसडीएम रीडर को ज्ञापन सौंपा गया।

इस आंदोलन में प्रमुख पदाधिकारियों में महेन्द्र काशी, चंद्रभान निषाद, केदार देशमुख, सी. पुरुषोत्तम, एट्टी राजन्ना, अनिल झाड़ी, टिल्लू संगम, राकेश गिरि, सरोजनी बंजारे, सरोजनी ठाकुर और सीमा कुडिय़म आदि शामिल रहे।

ये है प्रमुख मांगें-2008 के सेटअप को यथावत बनाए रखा जाए। सोना साहू प्रकरण में उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सभी शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान व एरियर्स दिया जाए। पूर्व की भांति सभी प्रशिक्षित शिक्षकों की पदोन्नति की जाए।


अन्य पोस्ट