बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 24 जून। बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुभारंभ अवसर पर ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन इस बार खास अंदाज में किया गया। यह आयोजन वेंडे स्कूल की दायकल थीम पर आधारित था, जिसमें शिक्षा और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम बैडमिंटन इंडोर ग्राउंड में बड़े उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। नवप्रवेशी बच्चों का पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए उन्हें तिलक लगाया गया, पुष्पमालाएं पहनाई गईं और मिठाई खिलाकर विद्यालय परिवार में शामिल किया गया। इस हृदयस्पर्शी स्वागत ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी और उनके अभिभावकों को भी आत्मीयता का अनुभव हुआ।
कार्यक्रम स्थल को रंग-बिरंगे गुब्बारों सजाया गया था, जो पूरे आयोजन को एक उत्सव का रूप दे रहा था। मंच पर विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत, नृत्य और प्रेरणादायक प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे माहौल जीवंत हो उठा। शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा को जीवन का आधार बताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आयोजन के अंत में सभी नवागत विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री किट और प्रेरणास्पद संदेश भेंट किए गए।
इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सरिता कुडेम, उपाध्यक्ष नीलम गणपत, नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष बोरे, गिरिजा शंकर तामड़ी, उगेन्द्र वासम, जया चिडेम, भवानी कोड्रा, अरुण भगत, विजार खान, शेख रज्जाक, साईं चेट्टी, मुरली चांडक व बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित रहे।