बीजापुर

रीपा केन्द्र से गायब हुई मशीनें, सचिव को नोटिस
27-Jun-2025 9:57 PM
रीपा केन्द्र से गायब हुई मशीनें, सचिव को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 27 जून। भोपालपटनम ब्लाक के ग्राम पंचायत रूद्रारम में स्थित रीपा  स्थल से कई महत्वपूर्ण मशीनों के गायब होने की खबर सामने आई है।

25 जून को जिला पंचायत सीईओ द्वारा किये गये औचक निरीक्षण में यह खुलासा हुआ कि केन्द्र में पापड़ निर्माण मशीन, दोना-पत्तल निर्माण मशीन, कुकीज़ /ब्रेड निर्माण मशीन, लाख प्रोसेसिंग यूनिट, इमली चपाती निर्माण मशीन एवं रस्सी बनाने की मशीन मौजूद नहीं थीं। जिला पंचायत सीईओ ने रूद्रारम ग्राम पंचायत के सचिव  विजय कुमार कोरम से तीन दिनों के भीतर स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

 पत्र में यह भी पूछा गया है कि यदि मशीनें कहीं और रखी गई हैं तो किसकी अनुमति से और कहाँ रखी गई हैं। यदि मशीनें चोरी हुई हैं तो क्या इस संबंध में पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है और क्या उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है?

नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि समय पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो सचिव के विरुद्ध छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के तहत निलंबन व विभागीय जांच की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला पंचायत स्तर पर लापरवाही और जवाबदेही की बड़ी मिसाल बन सकता है। ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर चिंता देखी जा रही है, क्योंकि यह मशीनें स्थानीय ग्रामीणों को स्व-रोजगार से जोडऩे हेतु उपलब्ध कराई गई थीं।


अन्य पोस्ट