बीजापुर

15 फीट का नक्सल स्मारक ध्वस्त
26-Jun-2025 10:33 PM
 15 फीट का नक्सल स्मारक ध्वस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बीजापुर, 26 जून। बीजापुर जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नक्सलियों द्वारा बनाए गए एक स्मारक को ध्वस्त कर दिया।

यह स्मारक इंद्रावती नदी के पार स्थित ग्राम बांगोली में लगभग 15 फीट ऊंचा था, जिसे नक्सलियों ने बना रखा था। पुलिस बल द्वारा यह कार्रवाई योजनाबद्ध ढंग से की गई, जिसमें नक्सली गतिविधियों के खिलाफ एक सख्त और स्पष्ट संदेश दिया गया है।

स्मारक को ध्वस्त करने की इस कार्रवाई से न केवल नक्सलियों के मनोबल पर असर पड़ा है, बल्कि ग्रामीणों के बीच सुरक्षा और विश्वास की भावना को भी बल मिला है। पुलिस की इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा है और इसे क्षेत्र में शांति बहाली की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।


अन्य पोस्ट