बीजापुर

चिन्नाकोड़ेपाल में युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका
07-Jul-2025 10:29 PM
चिन्नाकोड़ेपाल में युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

बीजापुर, 7 जुलाई। मोदकपाल थाना क्षेत्र के ग्राम चिन्नाकोड़ेपाल में एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान विजय जब्बा पिता स्व. लक्ष्मैया के रूप में हुई है। यह घटना 6 जुलाई की रात घटित हुई, जब अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर उसकी साँस अवरुद्ध कर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आपसी रंजिश का मामला बताया है। फिलहाल मौके पर पुलिस ने पहुँचकर घटना की पुष्टि कर ली है और आगे की जांच जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, और आरोपियों की तलाश की जा रही है। इधर, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भय  का माहौल है।

 


अन्य पोस्ट