बीजापुर

अब टेलिस्कोप से देख सकेंगे तारों की दुनिया
02-Jul-2025 11:05 PM
अब टेलिस्कोप से देख सकेंगे तारों की दुनिया

स्वामी आत्मानंद स्कूल भोपालपटनम में एस्ट्रोनॉमी लैब की शुरुआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 2 जुलाई। स्वामी आत्मानंद शा.उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय भोपालपटनम में एस्ट्रोनॉमी लैब की शुरुआत ने नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र के बच्चों के सपनों को नया आसमान दे दिया है। अब यहां के बच्चे भी टेलिस्कोप से अंतरिक्ष की अनदेखी दुनिया को देखने और वैज्ञानिक सोच विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।

बीजापुर जिले के 10 सरकारी स्कूलों में एस्ट्रोनॉमी लैब की स्थापना की गई है, जिसमें भोपालपटनम का स्वामी आत्मानंद स्कूल भी शामिल है। इस पहल ने जिले को ‘स्पेस सिटी’ के नए स्वरूप की ओर अग्रसर किया है।

खगोलशास्त्र अब किताबों से बाहर

लैब प्रभारी शिक्षक भाविक गोड़बोले, यशवंत सिन्हा ने बताया कि बच्चों को सूर्य और चंद्र ग्रहण, उल्कापिंड वर्षा, धूमकेतु की गति, भूकंप की प्रक्रिया और ऋ तुओं के परिवर्तन जैसी जटिल खगोलीय और भूगर्भीय घटनाओं की जानकारी व्यवहारिक तरीके से दी जा रही है। यह प्रणाली विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा और विश्लेषणात्मक सोच को बढ़ावा दे रही है।

ब्रह्मांड को देखने का मिला अवसर

कक्षा 12वीं की छात्रा तेजस्वी एडला ने बताया कि, पहले हम सिर्फ किताबों में पढ़ते थे, लेकिन अब खुद प्रयोग कर, टेलिस्कोप से देखकर ब्रह्मांड की गहराई को समझ सकते हैं। यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

अब कल्पना नहीं, हकीकत में देख सकेंगे सूरज और ग्रह

संस्था के प्राचार्य एन. राजेश ने कहा, बच्चों के पास पहले सिर्फ कल्पनाएं थीं, लेकिन अब लैब की मदद से वे सौरमंडल और अंतरिक्ष की घटनाओं को प्रत्यक्ष रूप से देख और समझ पाएंगे । विज्ञान अब उनके लिए जीवंत और रोचक बन गया है।

जिला प्रशासन को बच्चों ने कहा धन्यवाद

स्कूल के बच्चों ने एस्ट्रोनॉमी लैब जैसी उन्नत सुविधा उपलब्ध कराने पर बीजापुर कलेक्टर साबित मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी एल.एल धनेलिया और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। बच्चों ने कहा कि इस सुविधा से उनके भीतर वैज्ञानिक बनने की प्रेरणा और दृढ़ता दोनों आई है।


अन्य पोस्ट