बीजापुर

बारिश में भीगते रहे, पर नहीं डिगे, छाता-रेनकोट लेकर सडक़ों पर उतरे शिक्षक
02-Jul-2025 11:57 AM
बारिश में भीगते रहे, पर नहीं डिगे, छाता-रेनकोट लेकर सडक़ों पर उतरे शिक्षक

 युक्तियुक्तकरण निरस्तीकरण सहित कई मांगों पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 1 जुलाई। लगातार हो रही बारिश भी शिक्षकों के हौसले को नहीं तोड़ सकी है। छाते और रेनकोट में सैकड़ों शिक्षक मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर उतर आए। विकासखंड मुख्यालय भोपालपटनम में उन्होंने जोरदार प्रदर्शन करते हुए शासन के प्रति नाराजगी जताई और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों ने युक्तियुक्तिकरण प्रणाली को तत्काल निरस्त करने, 2008 के सेटअप को यथावत रखने, प्रशिक्षित शिक्षकों को पदोन्नति, प्राचार्य प्रमोशन, प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन लाभ और सोना साहू समिति की सिफारिशों के अनुसार क्रमोन्नति जैसी प्रमुख मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान ‘युक्तियुक्तिकरण वापस लो’ जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।

प्रदर्शन के उपरांत शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल एसडीएम कार्यालय पहुंचा और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों ने मांगों के शीघ्र समाधान की अपील की।

इस धरना-प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष योगेश वासम, अप्पाजी शेखर, महेश शेट्टी, शेख हासम, एट्टी राजन्ना, यू. पुरुषोत्तम, रामदास कोरम, चंद्रशेखर वासम, आनकारी राजू, प्रशांत पामभोई, संजय चिंतुर, महादेव चापा, उमा वासम, नीलू चिंतुर, जयमा कोरम, रूमा देवी, सुमन वाडेकर, सुधा कावटी सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष शिक्षक शामिल हुए।


अन्य पोस्ट