रायगढ़

नो एंट्री में घुसे हाईवा की ठोकर से स्कूटी सवार की मौत
15-Feb-2025 2:59 PM
नो एंट्री में घुसे हाईवा की ठोकर से स्कूटी सवार की मौत

चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 फरवरी।
बीती रात चक्रधरनगर के अंबेडकर चैक में एक दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ, जब नो-एंट्री क्षेत्र में प्रवेश कर रहे तेज रफ्तार हाईवा  ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार 59 वर्षीय बोधराम पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही चक्रधरनगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाईवा चालक ने प्रतिबंधित क्षेत्र में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह वाहन के नीचे फंस गई। हादसे के दौरान यदि चालक समय रहते वाहन रोक देता, तो स्कूटी सवार की जान बच सकती थी, लेकिन उसने अनदेखी करते हुए काफी दूर तक स्कूटी को घसीटते हुए ले गया, जिससे बोधराम पटेल की  मौत हो गई।

मृतक के भाई दौलत पटेल की रिपोर्ट पर चक्रधरनगर पुलिस ने हाईवा चालक मिथलेश कुमार (25), निवासी तलसबरिया, जिला गढ़वा (झारखंड) के खिलाफ धारा 105 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 3.181 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
 


अन्य पोस्ट