कुरुद, 8 फरवरी। नगर पंचायत कुरुद के 15 वार्डों में रह रहे 11255 मतदाताओं को रिझाने तरह तरह के जतन में जुटी पार्टियां और उनके प्रत्याशी के पास प्रचार-प्रसार के लिए रविवार शाम 5 बजे तक का समय बचा है। निर्वाचन अधिकारी मतदान और मतगणना के लिए चुने लोगों को अंतिम प्रशिक्षण दे रहे हैं। यहां 17 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। मतदान के लिए पहुंची ईवीएम स्ट्रांगरूम में कड़ी सुरक्षा में हैं। ज्ञात हो कि चुनाव आयोग की मेहरबानी से इस बार नगर सत्ता में काबिज होने की लड़ाई सिमित समय तक चली। हमेशा की तरह इस बार भी मुकाबला भाजपा -कांग्रेस के बीच ही है। इन्हीं दोनों पार्टियों के सर्वाधिक बैनर पोस्टर, वाल पेंटिंग नजऱ आ रहे हैं। ध्वनि विस्तार यंत्रों के माध्यम से तरह तरह के गीत सडक़ों में गूंज मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन चुनाव नियम के मुताबिक मतदान के 48 घंटे पूर्व नगरीय निकाय क्षेत्र में चुनाव प्रचार प्रसार बंद हो जाएंगे। इसके बाद नेता घर घर जाकर अपनी बात रख सकते हैं। रिटर्निंग अफसर महेन्द्र गुप्ता ने बताया कि शनिवार को मतदान दल को अंतिम प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद मतगणना अधिकारियों का नंबर आएगा। नगर के 15 वार्ड में सुचारू मतदान कराने 17 पोलिंग बूथ बनाया गया है। जिसमें वृद्ध और दिव्यांग वोटरों के लिए विशेष वयवस्था की जा रही है। निर्वाचन आयोग से हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्राप्त हो गई है। जिसे प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में शील कर मजबूत कक्ष में सुरक्षित रखा गया है।