बीजापुर

छह दशक से जर्जर भवन में संचालित हो रहा बीजापुर का डाकघर
08-Feb-2025 2:48 PM
छह दशक से जर्जर भवन में संचालित  हो रहा बीजापुर का डाकघर

लंबे समय से नये भवन की मांग के बाद भी प्रशासन ने दे रहा ध्यान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 8 फरवरी।
जिला मुख्यालय में स्थित पोस्ट ऑफिस की हालत दिन-ब-दिन जर्जर होती जा रही है। 60 साल से संचालित यह कार्यालय अब खंडहर में तब्दील हो चुका है। भवन में दरारें पड़ चुकी हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यह पोस्ट ऑफिस शहर के हृदय स्थल में स्थित है और यहां शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जाता है। खस्ताहाल भवन के कारण रोजाना यहां आने वाले सैकड़ों लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

खड़े होने तक की जगह नहीं, सडक़ तक पहुंचती है भीड़
इस पोस्ट ऑफिस में दूर-दराज से लोग अपने जरूरी कार्य करवाने आते हैं, लेकिन जगह की कमी और जर्जर भवन के कारण कार्यालय के भीतर ग्राहकों के खड़े होने तक की जगह नहीं है। भीड़ अधिक होने पर लोग सडक़ पर खड़े हो जाते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

बुनियादी सुविधाएं तक नहीं, गर्मी में बिना पंखे के बैठते हैं लोग
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन पोस्ट ऑफिस में पंखे तक बंद पड़े हैं। ऐसे में काम कराने आए लोगों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ता है। आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना और मजदूरी भुगतान जैसे महत्वपूर्ण कार्य इस पुराने भवन में संचालित किए जा रहे हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ग्राहकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

नए भवन की मांग, अब तक नहीं मिली मंजूरी
पोस्ट ऑफिस के नए भवन की मांग लंबे समय से की जा रही है। यहां के अधिकारियों ने कई बार प्रशासन को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इस मामले में कलेक्टर संबित मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही पोस्ट ऑफिस के लिए नए भवन की व्यवस्था की जाएगी। अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक इस ओर ठोस कदम उठाता है और बीजापुर के लोगों को एक बेहतर डाकघर की सुविधा मिल पाती है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news