कोण्डागांव, 5 फरवरी। नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 के अंतर्गत आज बुधवार को जिला के शासकीय पालीटेक्निक कॉलेज में ईवीएम का द्वितीय चरण का रेंडमाइजेशन हुआ। इसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद कोण्डागांव, नगर पंचायत फरसगांव और केशकाल के मतदान केन्द्रों के लिए ईवीएम का रेंडमाइजेशन किया गया। इस प्रक्रिया में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों को ईवीएम के बारे में लोगों को जागरूक करने की अपील की। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकांत चर्ली ठाकुर, रिटर्निंग ऑफिसर अजय उरांव, अंकित चौहान और नोडल अधिकारी ईवीएम निकिता मरकाम उपस्थित थी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकांत चर्ली ठाकुर ने बताया कि, कोण्डागांव जिला के नगर पालिका कोण्डागांव, नगर पंचायत फरसगांव और नगर पंचायत केशकाल के लिए कुल 67 मतदान केंद्र है, जिसके लिए 67 ईवीएम मशीन जारी किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 20त्न ईवीएम मशीन मतदान के लिए रिजर्व भी रखा जाएगा।