सूरजपुर

तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को मारी टक्कर, मौत
01-Feb-2025 11:55 PM
तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को मारी टक्कर, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 1 फरवरी। शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम बेलकोटा में शनिवार को प्रात: करीब साढ़े 11 बजे श्रीराम पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल में पेट्रोल डला सडक़ पर पहुंचे युवक को अंबिकापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक कुचलते हुए निकल गई। जिससे मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ के बाद मृतक की पहचान दीपक यादव पिता अमृत यादव 25 वर्ष के रूप में की। घटना के बाद ट्रक समेत भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया।

 थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को जब्त कर पंचनामा, पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।  इधर, सडक़ हादसे में जवान बेटे की मौत हो जाने से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि मृतक आनलाइन शॉपिंग कंपनी में होम डिलीवरी का काम करता था और आज ड्यूटी पर जाने बाइक में पेट्रोल डला जैसे ही सडक़ पर पहुंचा, हादसे का शिकार हो गया। घटना से गांव में शोक है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news