कांकेर

नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद के 4 और पार्षद के लिए 50 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
01-Feb-2025 2:58 PM
नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद के 4 और  पार्षद के लिए 50 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 1 फरवरी।
नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 के लिए प्रत्याशियों के नाम तय हो चुके हैं। स्क्रूटनी उपरांत नगरपालिका अध्यक्ष पद हेतु 01 पद के लिए 04 एवं 21 वार्डों के पार्षद पद हेतु 50 अभ्यर्थी अंतिम रूप से निर्वाचन में हिस्सा लेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार नगरपालिका कांकेर रिटर्निंग ऑफिसर  जितेन्द्र कुमार कुर्रे के द्वारा नामों की घोषणा के साथ ही सभी अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह  आबंटित किया गया।

स्कूटनी और नामांकन वापसी के बाद नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए चार अभ्यर्थि चुनाव मैदान में डटे हुए है।  उन्हें प्रतीक चिन्हों का आबंटन किया गया।  इनमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी  अरूण कौशिक को कमल फूल, जितेन्द्र सिंह ठाकुर को पंजा, मोहन सेनापति को झाड़ू तथा संजय गोस्वामी को सीटी चुनाव चिन्ह आबंटित हुआ है। पार्षद पद हेतु वार्ड क्रमांक-01 अलबेलापारा से लता मंडावी को पंजा, उगेश्वरी उइके को कमल फूल, उदयनगर वार्ड क्रमांक-02 से चन्दलोक सिंह ठाकुर को पंजा, संजीव सोनी को कमल फूल, शिवनगर वार्ड क्र.-03 से लीना मनोज जैन को पंजा, शंकुन्तला जैन को कमल फूल, माहुरबंदपारा वार्ड क्र.-04 से दीपक शोरी को पंजा, पदमनी नाग को कमल, जवाहर वार्ड क्र.-05 से भारती सलाम सतीश दीपक को पंजा, चित्ररेखा जैन को कमल, संजयनगर वार्ड क्रं.-06 से मोहम्मद सलीम मेमन को कमल, यासीन कराणी को पंजा, आमापारा वार्ड क्र.-07 से लखित यादव को पंजा, नरेन्द्र साहू को कमल फूल का प्रतीक चिन्ह आबंटित हुआ है। इसी प्रकार शीतलापारा वार्ड क्र.- 08 से फरीदा मकुल खान को पंजा, जितेश्वरी भीमगज को कमल, श्रीरामनगर वार्ड क्र.-09 से सरदार अजय सिंह रेणु को पंजा, प्रदीप कुमार चंद्रौल को कमल तथा निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्र परिहार को कूकर, भण्डारीपारा वार्ड क्र.-10 से ममता बंटी यादव को कमल, सुशीला यादव को पंजा, महादेव वार्ड क्र.-11 से अ. मतीन खान को पंजा, बाबा नारायणपुरी गोस्वामी को कमल का प्रतीक चिन्ह आबंटित हुआ है, इसी वार्ड से अन्य अभ्यर्थी (निर्दलीय) आफताब कुरैशी को ब्लैक बोर्ड, आकाश सिंह ठाकुर को कोट तथा मोहम्मद शादाब को नारियल पेड़ का प्रतीक चिन्ह प्राप्त हुआ है।

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 के तहत नगर पालिका परिषद कांकेर के वार्ड क्रमांक 12 मांझापारा से हिरेन्द्र खटवानी को कमल,  सोमेश सोनी को पंजा, वार्ड क्रमांक 13 सुभाष वार्ड से अशोक उके को पंजा, श्री विकास अंभोरे को कमल, वार्ड क्रमांक 14 अन्नपूर्णापारा वार्ड से टिकेन्द्र ठाकुर को कमल,  विजय कुमार यादव को पंजा, वार्ड क्रमांक 15 एमजी वार्ड से श्रीमती आसमती पोटाई को हाथी, श्रीमती अरूणा एट्टी को पंजा और श्रीमती मीरा सलाम को कमल, वार्ड क्रमांक 16 शांति नगर वार्ड से ओमप्रकाश देवांगन को पंजा, श्रीमती रमशीला हलधर साहू को कमल और  दुलरवा साहू को नारियल पेड़, वार्ड क्रमांक 17 कंकालिनपारा वार्ड से श्रीमती कामिनी राजेश नेताम को पंजा, श्रीमती रितिका यादव को कमल और किरण प्रदीप पटेल को ब्लैक बोर्ड का प्रतीक चिन्ह आबंटित हुआ है। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 18 बरदेभाटा वार्ड से  ईश्वर लाल नाग को कमल और  जितेन्द्र वैद्य को पंजा, वार्ड क्रमांक 19 अघन नगर वार्ड से  रामस्वरूप यादव को पंजा, श्री उत्तम यादव को कमल और निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती जागेश्वरी साहू को नारियल पेड़, वार्ड क्रमांक 20 जनकपुर वार्ड से श्रीमती कीर्ति मुकेश बिछिया को पंजा, मंजू सारथी को कमल तथा वार्ड क्रमांक 21 राजापारा वार्ड से  आनंद चौरसिया को पंजा और चेतन यादव को कमल का चुनाव चिन्ह रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा आबंटित किया गया है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news