‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 19 जनवरी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई उदयपुर के द्वारा जिला उपाध्यक्ष सुरित राजवाड़े ब्लॉक अध्यक्ष लखन राजवाड़े के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बीईओ उदयपुर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में एल बी संवर्ग के शिक्षकों के वर्षों से लम्बित जीपीएफ, सीपीएफ पासबुक संधारण,पंचायत संवर्ग की लम्बित एरियर्स भुगतान और ग्रीष्मकालीन अवकाश में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण और बेरोजगारी भत्ता कार्य करने वाले शिक्षकों को छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा प्रदाय किए गए विशेष अर्जित अवकाश को सेवा पुस्तिका में इंद्राज कर एक सप्ताह के समय सीमा में लिखित में संघ को जानकारी देने का अंतिम अल्टीमेटम दिया गया है।
एक सप्ताह में कोई कार्रवाई नहीं करने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में त्रिभुवन नारायण, विजय यादव, सतेंद्र योगी, अरविंद ध्रुव, सुनील यादव, संजय मानिकपुरी, अभिषेक केरकेट्टा, मोती तिग्गा, अमेश्वर दास, शैलेन्द्र दुबे, बलदाऊ देवांगन, रजन राम मुरली जायसवाल, शशि जायसवाल, निर्मला श्याम किरन लकड़ा वंदना कुजूर आदि उपस्थित रहे।