सरगुजा

कांग्रेस के चक्काजाम के बाद सडक़ों की मरम्मत शुरू
17-Jan-2025 8:31 PM
कांग्रेस के चक्काजाम के बाद सडक़ों की मरम्मत शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,17 जनवरी। क्षेत्र की खराब सडक़ों की सुधार के लिए कांग्रेस नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में सिंगिटाना मोड़ पर ग्रामीणों ने चक्का जाम किया।कांग्रेस के चक्का जाम  के बाद सडक़ो की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।

लखनपुर मुख्यमार्ग से सिंगिटाना को जोडऩे वाली सडक़ सहित ग्राम पंचायत सलका ,सिंगीटाना,अमलबीठी ,इरगवा के ग्रामीणों ने जर्जर सडक़ का सुधार न होने पर चक्काजामका अल्टीमेटम दिया था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लोग सडक़ पर जमा होकर नारेबाजी करने लगे।

चक्काजाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने जल्द सडक़ बनवाने का आश्वासन देते हुए कार्य भी प्रारंभ करा दिया । ज्ञात हो कि पूर्व में भी सितंबर में ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम किया गया था लेकिन आश्वासन के बाद भी रिपेयरिंग का कार्य नहीं किया गया था।

इस दौरान ,सूरज सिंह ,अंशु गुप्ता , तरण बाबरा ,प्रिंस विश्वकर्मा ,आशीष शील,ज्ञान तिवारी ,जयफल,नंदू ,अजीत ,हरिश्चंद्र,ताराचंद ,लक्ष्मण ,सतीश,कृष्णा,बलराम,बृजेश , भानु , अंबिका ,सत्यनारायण ,श्याम पोरते ,शुभम् गुप्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news