दन्तेवाड़ा

पुल जर्जर, रेलिंग टूटी, हादसे की आशंका
17-Jan-2025 2:49 PM
पुल जर्जर, रेलिंग टूटी,  हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 17 जनवरी। दंतेवाड़ा में शंकिनी नदी पर निर्मित पुल मरम्मत के अभाव में जर्जर हो चुका है। इसके फलस्वरुप दुर्घटना की आशंका है।

 उल्लेखनीय है कि बचेली से दंतेवाड़ा सडक़ मार्ग के दौरान सातधार के समीप डंकिनी नदी पर बना पुल जर्जर चुका है।  इस पुल की रेलिंग दो बिंदुओं में टूट चुकी है इसके फलस्वरुप इस पुल से आवागमन करने वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है।

  इसी कड़ी में पुल के ऊपर सडक़ का डामरीकृत भाग अनेक स्थान पर उखड़ चुका है। जिससे पुल में अनेक गड्ढे बन चुके हैं। उक्त गड्ढों की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं वाहनों की क्रॉसिंग के दौरान अधिक समस्या उत्पन्न होती है।


अन्य पोस्ट