अम्बिकापुर, 16 जनवरी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गुरुवार को पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 366 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में शासकीय योजनाओं के माध्यम से आमजन को विभिन्न आयामों में सुविधाएं मिल रही हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल,लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय तोमर, वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक दुबे ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और बधाई दिया।