धमतरी

7 दिनी शहीद कप टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा शुरू
16-Jan-2025 2:50 PM
7 दिनी शहीद कप टेनिस  बॉल क्रिकेट स्पर्धा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 16 जनवरी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धमतरी जिले के अंतिम छोर ग्राम ठेनही मे सात दिवसीय शहीद कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। जिसमें 65 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है। जिसका शुभारंभ सभी अतिथियों के आगमन पर संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि नरेश मांझी अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा अध्यक्षता सिरधन सोम सरपंच ग्राम पंचायत ठेनही विशिष्ट अतिथि डी के यादव प्रदेश अध्यक्ष मेट संघ छत्तीसगढ़, संतोष नेताम कोषाध्यक्ष किसान संघर्ष समिति बेलर बाहरा, रामस्वरुप मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत छोटे गोबरा उपस्थित थे।

अतिथियों ने अपने उदबोधन में सभी प्रतिभागियों को छेरछेरा की बधाई देते हुये कहा कि हर खिलाड़ी खेल भावनाओं के साथ परिचय देकर अपना नाम रोशन करे। विजयी टीम को अग्रिम बधाई दिये, उपस्थित अतिथि मंचासिन रुपेश नाग चनाप ग्राम पटेल ठेनही,छतर सिंह यादव अध्यक्ष बाल मण्डली ठेनही मोहन यादव संतोष मरई जितेन्द्र बोरझा छबि लाल सोम दिनेश मरकाम मनोज राकेश कश्यप गज्जू नाग परमेश्वर यादव किसन मरकाम एवं समस्त जय मुचकुद ऋषि युवा समिति एवं समस्त ग्राम वासी ठेनही उपस्थित रहे, इस प्रतियोगिता कि जानकारी युवा समिति के अध्यक्ष शीतल भंडारी ठेंनही ने दी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news