गरियाबंद, 13 जनवरी। शुक्रवार को गरियाबंद विकासखण्ड के 32 ग्राम पंचायतों का महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मगनरेगा) के तहत् आगामी 04 वर्षों में (2024 से 2028) तक उच्च प्रभाव मेगा जल संधारण परियोजना (हाई इंपैक्ट मेगा वॉटरश्ड) की शुरूआत किया गया है जिसमें बीआरएलएफ के सहभागी संस्था एग्रोकेट्स सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मनरेगा योजना में हो रहे बदलाव व नवाचार को बढ़े प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया। विशेष रूप से उन्होंने ग्राम पंचायत के साथ सहयोग करके प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (एनआरएम) आधारित योजना और कियान्वयन, आजीविका सृजन और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में पहल करने का वर्णन किया गया। इस दौरान अमजद जाफरी (मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद) सिराज खान (कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा) राकेश साहू (बीपीएम), चन्द्रकांत चन्द्रवंशी (कृषि वैज्ञानिक) एग्रोगेट सोसाइटी एवं उनके सदस्यगण, तकनीकी सहायक, पीआरपी (एनआरएलएम) एवं 32 ग्राम पंचायतों के सचीव रोजगार सहायक उपस्थित रहे।