‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 जनवरी। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार ने आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को भव्य तरीके से मनाया ।
इस पवन अवसर पर सारंगढ़ शहर के अंतर्गत झांकी निकाली गई थी जिसमें एक ओर विद्यालय के बच्चों ने श्री राम, लक्ष्मण , माता सीता एवं हनुमान भगवान बनकर झांकी की शोभा बढ़ाई वहीं दूसरी ओर शहरवासियों, जिसमें प्रमुख रूप से परमानंद अग्रवाल ने पानी, समीर सिंह ठाकुर ने मिठाई और महेंद्र अग्रवाल ने फूलों की वर्षा कर बच्चों का उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहित किया। विद्यालय में मातृ - सम्मेलन रखा गया था, जिसमें बच्चों के अभिभावक और शिक्षकगण के बीच बच्चों के पढ़ाई एवं उनकी भविष्य के विषय में चर्चा की गई । बच्चों ने इस अवसर पर विद्यालय पर नृत्य प्रस्तुति भी किया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में द्रौपती देवांगन, नंदकिशोर अग्रवाल शिशु मंदिर समिति अध्यक्ष, रंजना तायल शिशु मंदिर समिति उपाध्यक्ष, राजेश केसरवानी शिशु मंदिर समिति व्यवस्थापक के उपस्थिति में सफल हुआ।