सारंगढ़, 12 जनवरी। गांजा समेत एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 10 जनवरी को ग्राम भोगडीह में मेन रोड पर घेराबंदी कर आरोपी मो. सा. चालक स्नेह कुमार बैरागी निवासी जबलपुर म. प्र. के पास से एक नीला रंग के पान मसाला के थैला में रखा 4 किलो गांजा जब्त किया गया। जब्त गांजा की कीमत 40 हजार रु. आंकी गई है। आरोपी स्नेह कुमार बैरागी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में शनिवार को जेल भेजा गया।