बिलासपुर

एसईसीएल के सेवानिवृत्त कर्मियों को मिलेगी एक छत के नीचे पेंशन से लेकर इलाज तक की सेवा
12-Jan-2025 1:53 PM
एसईसीएल के  सेवानिवृत्त कर्मियों को मिलेगी एक छत के नीचे पेंशन से लेकर इलाज तक की सेवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 जनवरी।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने सेवानिवृत्त कर्मियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पोस्ट रिटायरमेंट बेनेफिट (पीआरबी) सेल की शुरुआत की है। यह पहल सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए उनकी पेंशन, भविष्य निधि, चिकित्सा सुविधाओं और अन्य सेवाओं को एक छत के नीचे उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अब सेवानिवृत्त कर्मियों को विभिन्न विभागों में दौड़-भाग करने की आवश्यकता नहीं होगी। पीआरबी सेल एकल खिडक़ी के रूप में कार्य करते हुए सभी सेवाओं को सुव्यवस्थित करेगा और लाभ वितरण में होने वाली देरी को समाप्त करेगा। इस सेल में कार्मिक, वित्त और चिकित्सा जैसे प्रमुख विभागों के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिससे त्वरित समाधान सुनिश्चित होगा।

पीआरबी सेल एकल खिडक़ी सेवा है, जहां सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी अब अपनी सभी आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान से प्राप्त कर सकेंगे। इसके जरिये विभिन्न सेवाओं को एक छत के नीचे लाकर प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है। यहां समर्पित टीम द्वारा त्वरित और प्रभावी सेवा सुनिश्चित होगी।

एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने कहा, ‘पीआरबी सेल हमारे सेवानिवृत्त कर्मियों के प्रति सम्मान और उनकी भलाई के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह उनके अनुभव को परेशानी मुक्त बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास है।’

निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने कहा, ‘यह पहल हमारे ‘मिशन संबंध’ को और मजबूत बनाएगी, जो हितधारकों के साथ बेहतर संवाद और समन्वय स्थापित करने के लिए शुरू की गई थी।’


अन्य पोस्ट