कोण्डागांव

कांग्रेस पर्यवेक्षक नरेश ने पूर्व मंत्री मरकाम के साथ की कार्यकर्ताओं की बैठक
11-Jan-2025 11:21 PM
कांग्रेस पर्यवेक्षक नरेश ने पूर्व मंत्री मरकाम के साथ की कार्यकर्ताओं की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 11 जनवरी। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इसी कड़ी में कोण्डागांव जिले के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नरेश ठाकुर शनिवार को कोण्डागांव पहुंचे।

कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में नगर पालिका और पंचायत स्तर के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान नरेश ठाकुर के साथ पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, उपाध्यक्ष भगवती पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा यादव और जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान भी उपस्थित थे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया। 

बैठक में पर्यवेक्षक नरेश ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दावेदारों के आवेदन प्राप्त होने लगे हैं। आज की बैठक में प्रथम स्तर की रायशुमारी की गई है, जिसमें कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की राय ली गई। उन्होंने बताया कि पार्टी की रायशुमारी रिपोर्ट आलाकमान को भेजी जाएगी, जिसके बाद पार्टी के निर्देशानुसार टिकट वितरण की प्रक्रिया की जाएगी। 

पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने बैठक में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव की तैयारी पहले से शुरू कर दें। उन्होंने जोर देकर कहा कि निकट भविष्य में होने वाले चुनावों में मजबूती से उतरने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर काम करना होगा। इस बैठक के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए अपनी रणनीति का प्रारंभिक खाका तैयार कर लिया है। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने और चुनाव में सफलता दिलाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news