बालोद

छगन साहू ने जीता स्वर्ण
08-Jan-2025 2:58 PM
छगन साहू ने जीता स्वर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 8 जनवरी। छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग एसोसियेशन द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभाग अध्यक्ष छगन साहू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

गत दिनों दुर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता में अपने वर्ग समूह में छगन साहू ने कुल 90 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। शुरू से ही खेलों में सक्रिय रहकर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में भाग लेकर भी अनेक पदक प्राप्त कर चुके हैं। उनके इस उपलब्धि पर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके अलावा वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। वह लगातार सामाजिक कार्यो में भी सक्रिय रहते है। युवाओं के मध्य वे काफी लोकप्रिय है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news