‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 30 दिसंबर। राजहरा में आंध्र समिति ग्रुप द्वारा स्व. गणेश शर्मा स्मृति में पांच दिवसीय फाइव ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने के लिए मुंबई से जाबांज पुलिस अधिकारी समीर वानखेडे (एडिशनल कमिश्नर ऑफ कस्टम, मुंबई) जिन्होंने चर्चित फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे को महानगर मुंबई में ड्रग्स केस में अरेस्ट किया था, इसके अलावा भी उन्होंने कई हाई प्रोफाइल मामलों में भी अपनी सशक्त छवि के लिये जाने जाते है। का नगर में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में हुआ। प्रतियोगिता के आयोजन का 28 दिसंबर तीसरा दिन था। पांच दिवसीय प्रतियोगिता का आज रविवार चौथा दिन सेमी फाइनल तथा कल सोमवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। यह आयोजन फुटबॉल के प्रसिद्ध खिलाड़ी स्व गणेश शर्मा की स्मृति में आयोजित की जा रही है।
मुख्य अतिथि समीर वानखेडे ने कहा कि हमारे राष्ट्र में प्रमुखत: दो समस्या है पहले टेररिज्म और दूसरा है नार्को, जब दोनों मिल जाता है तो इसे हम नारकोटेररिज्म के नाम से जानते हैं। आजकल इन लोगों का ध्यान स्कूल और कॉलेज के बच्चों के ऊपर जा रहा है। इन लोग युवाओं को ड्रग्स का आदि बनाकर राष्ट्र को कमजोर करना चाहते हैं। हमें ड्रग्स से अभी लडऩा है इसके लिए युवा फिटनेस खेल जैसे फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी जिम आदि में अपना ध्यान लगाए सबसे पहले आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। जिस तरह आपके शहर में एक बढिय़ा टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इस तरह के खेलों का आप हिस्सा बने, जिससे आपका ध्यान खेलों में लगा रहेगा आप डिसिप्लिन में रहेंगे और आप नशा ड्रग्स आदि की ओर भटकेंगे नहीं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारा शरीर एक मंदिर जैसा है। इसे ड्रग्स जैसे नशीली चीजों से खराब ना करें। ड्रग्स को त्यागे और जिंदगी को अपनाएं।
मुख्य महाप्रबंधक आरबी गहरवार ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए आंध्र समिति गु्रप की ओर से बहुत बेहतरीन आयोजन हुआ है। इसके लिए मैं पूरे ग्रुप को धन्यवाद देता हूं। वानखेड़े जी ने कहा कि युवाओं को खेल की तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए यह बिल्कुल ही सही बात है। खेल की तरफ आपका मन आकर्षित रहेगा तो आपके शरीर में फिटनेस रहेगी, जिससे आप खेलों के माध्यम से विभिन्न रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह के आयोजन के सहयोग के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र हमेशा तैयार रहेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने कहा कि स्व. गणेश शर्मा एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी थे उनके स्मृति में खेलों का आयोजन करने वाले सभी का मैं धन्यवाद देता हूं।
बीएसपी टाउनशिप स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आंध्र समिति ग्रुप द्वारा आयोजित 5 ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का सेमीफाइनल मैच खेला गया।